कृत्रिम हाथ, पैर व अन्य उपकरणों का निशुल्क वितरण

shreecreates

बीकानेर ,17 मार्च । महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर की ओर से रविवार को गंगा शहर के डागा गेस्ट हाउस में आयोजित शिविर में लगभग 30 जरूरतमंदों को, हाथ, पैर, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, पोलियो केलिपर बैसाखी आदि उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिविर का फीता काटकर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने उद्घाटन किया| उद्योग संघ सचिव डीपी पचीसीया अतिथि के रूप में उपस्थित थे| शिविर का आयोजन रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्ट्री व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति बीकानेर के सहयोग से किया गया था| इसमें महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, चंपालाल डागा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति बीकानेर के अध्यक्ष अनंत वीर जैन, जयपुर से आए दीप्ति गंगवाल, विपिन गंगवाल, मनोज कुमार सैनी,अंजू गोलछा,सचिन गोलछा आदि उपस्थित थे|

pop ronak

महावीर इंटरनेशनल के सचिव संतोष कुमार बांठिया, संयोजक विनोद कुमार बांठिया, ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 29 जरूरतमंद आए जिनमें से 15 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए इनके अलावा 3 ट्राई साइकिल, 1 व्हीलचेयर, 6 को कृत्रिम पैर ,2 पोलियो केलिपर और 2 बैसाखियां दी गई|

इस शिविर में निम्न साथियों का सक्रिय योगदान रहा

नरेंद्र सुराणा, संतोष बांठिया, राजेश सिपानी, प्रवीण कुमार मित्तल, मेघराज बोथरा, मोहित सिपानी , P.N.अरोड़ा, विजय बांठिया, विनोद कुमार जैन, सुमति लाल , जयचंद लाल डागा, चंपालाल डागा, अशोक कुमार सुराणा, मोहित धारीवाल, कौशल दुगड़, सुमित कोचर , शिखर चंद सुराणा, नारायण चोपड़ा, मनमल सेठिया, K.L. बोथरा, डॉ जैन J.M., विकास सिरोहिया , विनोद शर्मा अजीतमल खजांची , मोहनलाल भंसाली , डॉ M.K जैन,गगनदीप , दीप्ति जैन , सिद्धार्थ सुराना, मनोज कुमार सैनी , अनुज गोलछा , विपिन , अमित डागा , जय डागा , धर्म चंद सेठिया, संतोष जैन , J.S मेहता, अन्त वीर जैन, गजेन्द्र सुराणा, सचिन गोलछा |

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *