गुरुवार , 21 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 12
=============================
1 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- चुनाव नजदीक हैं, नए कानून पर रोक लगाई तो सिस्टम बिखर जाएगा।
2 व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश को साझा करना तुरंत बंद करें’, निर्वाचन आयोग का सरकार को निर्देश।
3 खाते फ्रीज करने पर सोनिया-राहुल, खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल बोले- IT का एक्शन नियमों के खिलाफ, पर चुनाव आयोग और कोर्ट ने चूं तक नहीं की।
4 आज भारत में लोकतंत्र है, यह कोरा झूठ है’, राहुल गांधी बोले- हमारे बैंक खाते फ्रीज किए गए, हम प्रचार नहीं कर पा रहे।
5 अदालत, मीडिया और आयोग सब चुप, देख रहे ड्रामा, खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल गांधी।
6 हम रेलवे टिकट तक नहीं खरीद सकते’: कांग्रेस का खाता फ्रीज होने पर सोनिया, खरगे, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
7 सारी समस्या राहुल के अल्पज्ञान की है, कांग्रेस सूख कर कांटा हो गई; टैक्स विवाद पर भाजपा।
8 SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी डिटेल EC को सौंपी, SC को बताया- हर बॉन्ड का सीरियल नंबर भी दिया; डेडलाइन से डेढ़ घंटे पहले जानकारी दी।
9 आनंद शर्मा ने खड़गे को लिखा-जाति जनगणना कराना सही नहीं, इससे बेरोजगारी, असमानता खत्म नहीं होगी, यह इंदिरा-राजीव के सिद्धांतों का अपमान।
10 विज्ञापन केस में पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, कहा- ऐसे ऐड नहीं दिखाएंगे; कोर्ट ने रामदेव-बालकृष्ण को 2 अप्रैल को तलब किया है।
11 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में BJP को झटका, वसुंधरा के करीबी दिग्गज नेता गुंजल ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

12 जयपुर में जिंदा जले बिहार के 5 लोग, इनमें 3 बच्चे; खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगी, दरवाजे पर रखा था तो निकल नहीं सके।
13 हाईकोर्ट ने ED से कहा- केजरीवाल के खिलाफ सबूत दिखाएं, जांच एजेंसी का जवाब- हमने कभी नहीं कहा- दिल्ली CM को अरेस्ट करेंगे। 14 ऋतुराज गायकवाड बने CSK के कप्तान, एमएस धोनी ने कमान छोड़ी; RCB से कल पहला मैच खेलेगी टीम।
15 सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा, इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची।
16 सेंसेक्स 539 अंक की तेजी के साथ 72,641 पर बंद, निफ्टी में भी 172 अंक की बढ़त रही, NTPC टॉप गेनर रहा।
17 केजरीवाल को HC से नहीं मिली राहत, कल ईडी के सामने हो सकते हैं पेश।
18 SBI ने EC को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा, यूनिक नंबर्स भी मौजूद।
19 अलगाववादी शब्बीर अहमद से बेटी ने ही तोड़ा नाता, बोली- मैं तो भारत की।

pop ronak

20 आपके राज्यपाल कर क्या रहे हैं? तमिलनाडु गवर्नर पर भड़का SC; दी चेतावनी।
21 INDIA अलायंस में एक और टूट, यूपी में पल्लवी की पार्टी को सपा ने किया अलग।
22 महाभारत के कृष्ण ” नितीश ” का शॉकिंग बयान- 13 साल से शारीरिक संबंध नहीं, बीवी दूसरे कमरे में सोती है।
23 रोचक होगा दौसा हॉट सीट पर मुकाबला: चौंका सकती है भाजपा, कांग्रेस से नए नेता टिकट की रेस में सबसे आगे।
24 मंदिर- मस्जिद में है आस्था, 28 साल की मुस्लिम एक्ट्रेस के धर्म पर उठे सवाल, बोलीं- ‘मैं माफी नहीं मागूंगी।
25 Rajasthan Politics: प्रहलाद गुंजल का विवादों से रहा है गहरा नाता, अब BJP छोड़ पहुंचे कांग्रेस में।
26 विपक्ष ने मुझे 104वीं गाली दी, औरंगजेब कहा…’, PM मोदी ने संजय राउत को दिया जवाब।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

27 Varun Gandhi: अखिलेश यादव अभी भी दे सकते हैं वरुण गांधी को टिकट! सपा के पीलीभीत उम्मीदवार भगवत गंगवार का बड़ा बयान।
28 कांग्रेस को सुनियोजित रूप में खत्म करने की हो रही साजिश’, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनिया गांधी ने PM मोदी पर लगाए ये आरोप।
29 मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के बीच खेली गई ‘मसाने की होली’, सामने आया वीडियो।
30 IPL 2024: धोनी ने छोड़ी CSK की कमान, भारत को गोल्ड दिलाने वाले कप्तान को दी जिम्मेदारी।
31 ईडी के खिलाफ केजरीवाल फिर पहुंचे हाईकोर्ट, कहा- ‘गारंटी दी जाए कि गिरफ्तारी नहीं होगी।
32 भारत में आज कोई लोकतंत्र नहीं, पीएम कर रहे कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास: कांग्रेस।
33 भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का कोई असर नहीं, भाजपा ने कहा- एनडीए बहुमत करेगा हासिल।
34 लोकसभा चुनाव: बिहार में आरजेडी के टिकट बंटवारे से पहले लालू प्रसाद यादव से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।
35 असम से गिरफ्तार, कौन हैं आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारूकी और उनके सहयोगी अनुराग सिंह।
36 एक्शन मोड में चुनाव आयोग, चार राज्यों में इन गैर-कैडर अधिकारियों के किए तबादले।
37 पूर्वोत्तर दिल्ली में इमारत ढहने से जींस फैक्ट्री के दो श्रमिकों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर।
38 केंद्र बोला-रोहिंग्या रिफ्यूजियों को देश में रुकने नहीं दे सकते:सुप्रीम कोर्ट में दलील दी- भारतीय नागरिकों को प्राथमिता देने की जरूरत।
39 चुनाव आयोग का केंद्र को निर्देश- विकसित भारत मैसेज रोकें:4 राज्यों के 5 कलेक्टर-8 SP का भी ट्रांसफर; इनमें असम CM के भाई भी शामिल।
40 पूर्व सीएम जीतनराम मांझी गया से NDA के प्रत्याशी:राजद के कुमार सर्वजीत से होगा मुकाबला; HAM को NDA से मिली है एक सीट।
41 चुनावी चंदे को लेकर ECI को दी हर डिटेल’, SBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा। अब जनता के सामने आएगा महाभ्रष्टाचार के सबूत।
42 पीआईबी शाखा को फैक्ट-चेक यूनिट बनाने वाली केंद्र की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट की रोक।
43 मोदी सरकार ने ब्रिटिश राज से भी अधिक असमान ‘अरबपति राज’ को बढ़ावा दिया: कांग्रेस।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *