भीनासर में 75 फीट के रावण का दहन, रिमोट से हुआ संचालन



भीनासर, 2 अक्टूबर । भीनासर के मुरली मनोहर मैदान में दशहरे के अवसर पर आयोजित समारोह में 75 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया गया। भीनासर दशहरा कमेटी पिछले 31 सालों से स्वयं कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस भव्य पुतले का निर्माण करती आ रही है।
भव्य आतिशबाजी और तकनीक
कमेटी के कार्यकर्त्ता, जिसमें 25 से 30 सदस्य शामिल हैं, देर रात तक काम करके पुतले को अंतिम रूप देते हैं। कुसुम कांत जोशी ने बताया कि इस बार रावण के पुतले को रिमोट कंट्रोल से जलाया गया, जिसने दर्शकों को खासा उत्साहित किया।




पुतले में कई आकर्षक आतिशबाजियाँ देखने को मिलीं- विशेष आकर्षण: नाभि में चकरी, मुँह से निकलते अंगारे। सजावट: 15 फीट लंबा भाला और 10 फीट की ढाल का प्रयोग किया गया था। आतिशबाजी: पुतले के दहन के दौरान कई तरह की इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की गई।
कमेटी के अध्यक्ष हरिओम सुथार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस, अग्निशमन टीम और CMHO टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।



उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर क्षमाराम जी महाराज मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम का संयोजन योगेश गहलोत ने किया। विशिष्ट अतिथियों में मनोज पुगलिया, प्रदीप भाटी, शिव गहलोत, सोमेश लावट, तोताराम नाई, रामप्रसाद मिमानी, डॉ. अशोक सोखल, शिवजी कलाकार, लछमीनारायण प्रजापत, जगदीश सारडा, और श्याम सुंदर जी महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

