सार्दुल क्लब मैदान पर चौके-छक्कों की जंग: बीकानेर मेजबानी को तैयार, 16 शहरों की टीमें पहुंचेंगी


बीकानेर , 21 दिसम्बर। खेल और सेवा के संगम के साथ रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा आगामी 8 से 11 जनवरी तक सार्दुल क्लब मैदान में ‘रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन की चमक रविवार को उस समय और बढ़ गई, जब पुष्कर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘जलसा’ के दौरान उदयपुर के पूर्व राजघराने की महारानी श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर रोटरी की प्रांतपाल श्रीमती निशा शेखावत सहित क्लब के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।


प्रांतीय स्तर पर होगा महामुकाबला क्लब के अध्यक्ष अमित नवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष संभागीय स्तर पर होने वाले इस टूर्नामेंट को इस बार प्रांतपाल के निर्देशानुसार प्रांतीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस ‘रोटरी भव्य डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट’ में बीकानेर के अलावा भिवाड़ी, ग्वालियर, अजमेर और जोधपुर जैसे शहरों की कुल 16 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। टूर्नामेंट के पोस्टर और बैनर का विमोचन भी पूर्व प्रांतपालों और वरिष्ठ रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति में धूमधाम से किया गया, जिससे आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।


खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर शकील अहमद सिद्दकी ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाहर से आने वाली टीमों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन (ट्रांसपोर्टेशन) की विशेष व्यवस्था क्लब द्वारा की गई है। को–चेयरमैन एडवोकेट पुनीत हर्ष के अनुसार, यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा बल्कि विभिन्न शहरों से आने वाले सदस्यों के बीच रोटरी के सेवा भाव और आपसी समन्वय को भी मजबूत करेगा।








