2151 कन्याओं का भव्य पूजन और विशाल भंडारा संपन्न

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 28 सितंबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मां करणी सेवा समिति, नत्थूसर बास, बीकानेर द्वारा अपनी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। शनिवार, 27 सितंबर 2025 को हनुमान मंदिर भवन, नीम की चौकी, नत्थूसर बास में 2151 से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया और उनके लिए एक विशाल भंडारा आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरम्भ होकर सांय 6 बजे तक चला, जिसमें विद्यालयों की छात्राओं, सेवा बस्तियों की कन्याओं सहित विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों से आई बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कन्याओं को चुनरी और तिलक लगाकर उनका पूजन किया गया, पांव धुलाए गए, और उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर बिठाकर प्रसादी स्वरूप भोजन परोसा गया। उन्हें उपहार के रूप में पानी की बोतलें एवं अन्य उपयोगी सामग्री भी भेंट की गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

समिति के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति नारी शक्ति सम्मान का प्रतीक है और मां करणी सेवा समिति इस परंपरा को वर्ष 2014 से निरंतर निभा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यवस्था के निमित्त विभिन्न मोहल्लों, स्कूलों और कॉलोनियों से कन्याओं को लाने-ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई थी। इस आयोजन में पूज्य संत विलास नाथ जी महाराज, पूज्य ओम नाथ जी महाराज, पूज्य संत श्यामसुंदर दास जी महाराज तथा जयशंकर गुरुजी सहित अनेक संतों का दिव्य सानिध्य प्राप्त हुआ। संतों ने कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसाद ग्रहण कराया और सभी आगंतुकों को आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही देवीय स्वरूप कन्या पूजन के धार्मिक महत्व को भी समझाया।

pop ronak
kaosa

आयोजन की सफलता में मातृशक्ति टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिन्होंने न केवल तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि घर-घर जाकर पंपलेट वितरण कर कन्याओं और उनके परिजनों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला और कोषाध्यक्ष रामकुमार सांखला, संयोजक नंदकिशोर गहलोत सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से योगदान दिया।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *