राजेरा के किसानों को बड़ी सौगात: अब रात की कड़ाके की ठंड से मिलेगी मुक्ति, दिन में शुरू हुई बिजली सप्लाई


बीकानेर, 24 दिसम्बर। लूणकरणसर क्षेत्र के किसानों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के विशेष प्रयासों से राजेरा गांव और आसपास के क्षेत्र में किसानों को अब दिन के समय बिजली मिलना प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार के दिसंबर 2026 तक सभी किसानों को दिन में बिजली देने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


राजेरा जीएसएस पर लगाए गए दो नए पावर ट्रांसफार्मर
किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी ढांचे को मजबूत किया गया है। मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राजेरा के 33/11 केवीए जीएसएस (GSS) पर 5-5 एमवीए (MVA) के दो अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।
नया समय: किसानों को अब प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
दो ब्लॉक में सप्लाई: वर्तमान में दो ब्लॉकों में दिन की आपूर्ति शुरू हो चुकी है, जिससे किसानों को अब सिंचाई के लिए रात भर खेतों में जागने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रतिकूल मौसम से राहत: इस व्यवस्था से किसान सर्दियों की ठिठुरन और गर्मियों की तपिश में रात के समय होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे। मंत्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुरूप पूरे विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रधान राजकुमार कस्वां ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मंगलवार को लोकार्पण के साथ ही किसानों का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है।
=========










