बाइक-बोलेरो की भीषण भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत



- दोनों भाई थे बाइक पर सवार, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल; पुलिस ने बोलेरो और बाइक को लिया कब्जे में
बीकानेर। (सड़क हादसा संवाददाता, 19 अक्टूबर) बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और बोलेरो की भीषण टक्कर में एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है।




मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि हादसा जामसर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुआ। बाइक पर सवार दो भाई जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रणवीर सिंह (16) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उसके भाई का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में इलाज चल रहा है।



हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जामसर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बोलेरो तथा क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ तथा बोलेरो चालक कौन था।
आए दिन हो रहे हादसे
जामसर से बीकानेर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जामसर पुलिस थाने में लगातार सड़क हादसों की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई स्थानों पर पशु बैठे रहते हैं, जो भी इन सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बनते हैं।

