बीकानेर में अक्षय निधि तप आज से शुरू, गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर ने आत्म-परमात्म में रमण का दिया संदेश



बीकानेर, 11 अगस्त। गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर , मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर, साध्वी दीपमाला श्रीजी व शंखनिधि के सान्निध्य में मंगलवार से अक्षय निधि तप का शुभारंभ होगा। इस तप के कलशों की स्थापना सुबह करीब सवा दस बजे रांगड़ी चौक स्थित सुगनजी महाराज के उपासरे में की जाएगी।
सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट और अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर इकाई द्वारा सकल श्रीसंघ के सहयोग से आयोजित चातुर्मास स्थल पर सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें 6 से 8 मार्च 2026 को जैसलमेर में खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सूरि महाराज के सान्निध्य में होने वाले चादर महोत्सव समिति के समायोजक, जैसलमेर जैन समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र भंसाली, शिवाना, बाड़मेर की चंपाबाड़ी के रजत जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष भूरचंद जीरावाला, नरेन्द्र संखलेचा, हरीश गोलेछा, महेन्द्र भंसाली व अरविंद बोथरा ने जैसलमेर और शिवाना में होने वाले कार्यक्रमों में गणिवर्य, मुनिवृंद और बीकानेर श्रीसंघ की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी की विनती की। इस अवसर पर उदयरामसर के पवन बोथरा का संघ की ओर से महादेव सुराणा, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक राजीव खजांची, ओम कोठारी व पुखराज पुगलिया ने अभिनंदन किया।




आत्म-परमात्म में रमण करें: गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर


गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा. ने सोमवार को ढढ्ढा कोटड़ी में प्रवचन में कहा कि परमात्मा का शासन, देव, गुरु व धर्म हमें अपने आप में व्याप्त बुराइयों व कमियों को दूर करने, आत्म निरीक्षण व परीक्षण करने का संदेश देता है। उन्होंने फरमाया कि परमात्मा के शासन के रेड सिग्नल की अनदेखी कर काम, क्रोध, लोभ व मोह आदि कषायों में डूबे रहने वालों की दुर्गति होती है। उन्होंने जिन शासन व धर्म के बताए मार्ग पर चलने और भगवान महावीर के दर्शन को आत्मसात करते हुए अपनी दृष्टि बदलने का आह्वान किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से कर्म बंधन से बचने तथा सांसारिक क्रियाओं व विषय भोग की जगह आत्म-परमात्म में रमण करने का संदेश दिया।
बीकानेर के मैढ़ सुनारान मोक्षधाम के आय-व्यय की समीक्षा, नए उपाध्यक्ष व सदस्य का अभिनंदन
बीकानेर, 11 अगस्त। सियारामजी की गुफा के पीछे स्थित बगेची मैढ़ सुनारान श्री बीकानेर (मोक्षधाम) के छह वर्ष (1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2025) के आय-व्यय के विवरण के छठे संस्करण के लोकार्पण के बाद सोमवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोगों ने इसकी समीक्षा की। उन्होंने प्रकाशित पुस्तिका को सामाजिक पारदर्शिता की दृष्टि से उत्तम बताया।
बगेची के सर्वसम्मति से नव निर्वाचित उपाध्यक्ष शिव कुमार सहदेव व सदस्य घन श्याम जोड़ा ने बगेची (मोक्षधाम) में कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने का संकल्प लिया। उपाध्यक्ष सहदेव व जोड़ा का बगेची के अध्यक्ष गणेश लाल डांवर, सचिव विजय राज डांवर, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर मौसूण, उप सचिव राधेश्याम कड़ेल, सदस्य हनुमान प्रसाद मांडण, सत्यनाराण मांडण, प्रहलाद राय कड़ेल, जेठमल धुपड़, गोपाल दास तोषावड़, विनोद कुमार बुटण, धर्मचंद कांटा, झंवर लाल सोनी, ओम प्रकाश तोषावड़, बगेची कार्मिक किशन जोड़ा व आर.के. मौसूण ने पुष्पहार से स्वागत किया।