दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में अमित गोस्वामी के गज़ल संग्रह का लोकार्पण


नई दिल्ली/बीकानेर, 12 जनवरी । बीकानेर के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ और उर्दू शायर अमित गोस्वामी के नए गज़ल एवं नज़्म संग्रह ‘तुम्हारे बारे में कह रहा था’ का रविवार को देश की राजधानी स्थित भारत मण्डपम में गरिमामयी लोकार्पण संपन्न हुआ। नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले (NDWBF) के मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्य जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।


इस संग्रह का प्रकाशन 1912 में स्थापित देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह ‘राजपाल एंड संस ‘ द्वारा किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में राजपाल एंड संस की प्रबंधक मीरा जौहरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रकाशन समूह का उर्दू शायरी से सदी पुराना जुड़ाव रहा है और अमित गोस्वामी के इस संग्रह को प्रकाशित करना उनके लिए गौरव का विषय है।


परंपरा और आधुनिकता का संगम है
अमित की शायरी कार्यक्रम में मौजूद प्रख्यात लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ ने अमित के उर्दू साहित्य के प्रति विशद अध्ययन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शायरी समय के साथ और अधिक पुख़्ता एवं परिपक्व होकर उभरी है। वहीं, प्रसिद्ध शायर और वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सोमवंशी ने संग्रह पर चर्चा करते हुए कहा, “अमित गोस्वामी की शायरी में उर्दू की क्लासिकी परंपरा तो सुरक्षित है ही, साथ ही इसमें समकालीन दौर के विषय और नए रूपक भी बखूबी पिरोए गए हैं, जो उन्हें विशिष्ट बनाते हैं।”
कथ्य और शिल्प में उत्कृष्ट रचनाएं
शायर और रंगकर्मी रवि शुक्ल ने संग्रह की तकनीकी और भावनात्मक गहराई पर बात करते हुए कहा कि गोस्वामी की ग़ज़लें और नज़्में कथ्य व शिल्प दोनों ही स्तरों पर उत्कृष्ट हैं। वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं क्रिकेट कमेंटेटर प्रभात गोस्वामी ने अमित के एक संगीतकार से शायर बनने तक की प्रेरणादायी यात्रा के रोचक संस्मरण साझा किए।
लोकार्पण के इस अवसर पर अमित गोस्वामी ने अपने संग्रह ‘तुम्हारे बारे में कह रहा था’ से चुनिंदा ग़ज़लों और नज़्मों का पाठ किया, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर सराहा। बीकानेर के किसी साहित्यकार की कृति का इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर लोकार्पण होना मरूधरा के लिए एक बड़ी सांस्कृतिक उपलब्धि मानी जा रही है।








