बीकानेर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन 21 सितंबर को



बीकानेर, 10 अगस्त। बीकानेर जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक भारतीय मजदूर संघ (भामसं) के जिला कार्यालय, नया शहर थाने के पीछे आयोजित की गई। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई, साथ ही एक बड़े जिला सम्मेलन की घोषणा भी की गई।
अतिरिक्त कार्य और मानदेय वृद्धि की मांग
जिला अध्यक्ष गंगा मेघवंशी ने बताया कि आंगनबाड़ी महिलाओं को उनके आवंटित कार्यों के अलावा भी कई अतिरिक्त कार्य सौंपे जाते हैं, जिनका कोई अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाता। उन्होंने सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर दिए गए ₹500 की राशि का स्वागत किया, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि अगले वर्ष इस राशि को बढ़ाया जाए।
प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए एकमात्र भारतीय मजदूर संघ ही लगातार प्रयास करता आया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करने और संगठित रहने का आह्वान किया।




21 सितंबर को होगा जिला अधिवेशन
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बीकानेर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का जिला अधिवेशन आगामी 21 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में जिले की सभी तहसीलों से कुल 3000 महिलाएं शामिल होंगी।
इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू बाघमारे (लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास तथा बाल अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार), जेठानंद व्यास (विधायक बीकानेर पश्चिम), प्रदेश महामंत्री आंगनबाड़ी श्रीमती पूजा चौधरी और राजस्थान सरकार के भवन एवं सनिर्माण कल्याण मंडल के सदस्य गौरीशंकर व्यास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।


बैठक में हनुमान दास राव (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भामसं), जिला अध्यक्ष रेखा पंडित, और जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान साधना रंगा, जमना व्यास, राजरतन, अड़ंचा गहलोत, राधा गहलोत, ज्योति, पुष्पा गहलोत, रुकैया, हेमलता गहलोत, आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह अधिवेशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को सरकार तक पहुंचाने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।