अणुव्रत समिति चेन्नई ने मुख्यमंत्री को दी अणुव्रत आचार संहिता की जानकारी



चेन्नई/पुदुचेरी, 24 सितम्बर। । अणुव्रत समिति चेन्नई के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशामुक्त रहने की अपील करते हुए अणुव्रत समिति के प्रयासों की सराहना की।
अणुव्रत आचार संहिता की जानकारी
अणुव्रत समिति की अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत ने मुख्यमंत्री को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष स्वरूप चंद दाँती और मंत्री कुशलराज बाँठिया ने उन्हें अणुव्रत आचार संहिता पट्ट प्रदान कीया । राज्य प्रभारी भरत डी मरलेचा के साथ पुदुचेरी तेरापंथ उपसभा संयोजक हेमराज कुंड़लीया, सहसंयोजक कनकराज सुराणा, धनसुखजी सेठीया ने अणुव्रत की तमिल भाषा में लिखित पुस्तके भेट की।
मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने समिति की अपील पर अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी दी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुदुचेरी के स्कूलों के पुस्तकालयों में अणुव्रत की तमिल भाषा में लिखी पुस्तकों का उपयोग किया जाएगा।





