स्व. शिशुपाल व पलक कामरा की स्मृति में बनेगा ‘अपनाघर आश्रम’, दीन-हीनों को मिलेगा सहारा


बीकानेर, 1 जनवरी । सामाजिक सरोकारों और सेवा की राह पर चलते हुए बीकानेर में मानवता की सेवा के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। प्रमुख व्यवसायी स्व. शिशुपाल कामरा एवं उनकी सुपुत्री स्व. पलक कामरा की पावन स्मृति में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में ‘अपनाघर आश्रम’ के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास की प्रेरणा से संगीता कामरा द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य समाज के दीन-हीन, लावारिस, असहाय और बीमार ‘प्रभुजी’ (आश्रम में रहने वाले व्यक्ति) को आश्रय और चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना है।


2000 मीटर भूमि पर बनेगा 100 बेड का आधुनिक भवन
प्रस्तावित योजना के अनुसार, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में 2000 मीटर भूमि पर 100 बेड की क्षमता वाला एक विशाल भवन निर्मित किया जाएगा। इस पुनीत कार्य हेतु संगीता कामरा, बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और नरेश मित्तल के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं रीको क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. शर्मा से मुलाकात की। चर्चा का मुख्य केंद्र रीको से इस भूमि का उपयोग ‘इंडस्ट्रियल’ से ‘आवासीय’ प्रयोजन में नि:शुल्क तब्दील करवाने की अनुशंसा रहा।


प्रशासन का सकारात्मक रुख और सरकारी योजना का सुझाव
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस परिकल्पना की सराहना करते हुए कहा कि यह आश्रम समाज की दिशा और दशा बदलने में प्रभावी सिद्ध होगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को ‘राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2023’ के तहत आवेदन करने की सलाह दी, जिससे भूमि रूपांतरण की प्रक्रिया नि:शुल्क शुरू की जा सके।
सेवा ही परम धर्म: संगीता कामरा
इस अवसर पर संगीता कामरा ने भावुक होते हुए कहा कि समाज से जो कमाया है, उसे जरूरतमंदों को सौंपना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यदि राज्य सरकार और रीको सहयोग करते हैं, तो उपेक्षित वर्ग को जल्द ही एक सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा।
कैंसर रोगियों के लिए बनेगा वरदान
बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर कैंसर उपचार का एक बड़ा केंद्र है, जहाँ पूरे राजस्थान से मरीज आते हैं। नया आश्रम बनने से बाहर से आने वाले असहाय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में जिले में तीन अपनाघर आश्रम संचालित हैं। अपनाघर आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष हनुमान झंवर एवं उद्योगपति बेगराज नागपाल ने भी कामरा परिवार के इस दान को समाज के वंचितों के लिए एक मील का पत्थर बताया।
======








