स्काउट-गाइड शिविर में सीखे हुए अनुभवों का समाज के उन्नयन में करें व्यावहारिक प्रयोग – जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा


चूरू, 7 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्काउट एंड गाइड के राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर का अवलोकन गुरुवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया, जहाँ उन्होंने स्काउट व गाइड से सीधे संवाद किया और उनके सेवा कार्यों की सराहना की। कलक्टर सुराणा ने इस अवसर पर कहा कि स्काउट एंड गाइड कैंप जैसी गतिविधियां युवाओं को नकारात्मकता से दूर रखती हैं और उनमें अनुशासन, कर्तव्यपरायणता तथा आत्मविश्वास का विकास करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे शिविर में सीखे गए अनुभवों को केवल सैद्धांतिक रूप तक सीमित न रखें, बल्कि उनका व्यावहारिक प्रयोग करते हुए सामाजिक उन्नयन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएँ।



स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने जिला कलक्टर को शिविर की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण शिविर में कुल 326 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, और शिविर में अनुशंसा प्राप्त करने वाले युवाओं को आगे राज्यपाल द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ भी इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए।











