श्री जैन पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट स्टार’ खोज कार्यक्रम: बच्चों की रचनात्मकता का सम्मान


बीकानेर, 30 जुलाई। शिक्षण क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए, श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने विद्यालय स्तर पर विभिन्न चरणों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का समापन ‘आर्ट स्टार’ खोज कार्यक्रम के साथ किया। इस अवसर पर डिप्टी टाउन प्लानर प्रियंका चोपड़ा, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि ने सराही बच्चों की कला और रचनात्मकता
मुख्य अतिथि प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के कला के प्रति उत्साह, लगन, मेहनत और नवीन रचनात्मक शैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से बच्चों का भावनात्मक विकास होता है, और ऐसे भविष्य को संबल प्रदान करने के लिए उन्होंने संस्था को हृदय से बधाई दी। चोपड़ा ने कला के प्रति प्रेम रखने वाले हृदय को मानवीय गुणों में श्रेष्ठ बताया।




चित्रकला को बताया मनुष्य की प्रथम भाषा
शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने चित्रकला को मनुष्य की प्रथम भाषा बताते हुए, इसे भावों के आदान-प्रदान का नि:शब्द और प्रबल आधार बताया। उन्होंने बच्चों को कला जगत में अपना श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने रंगों को शब्द बनाकर मन के भावों को कागज पर उतारने की कला को प्रकृति का सबसे बड़ा वरदान बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उत्साह के लिए भविष्य में और अधिक सफलताएं प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।


पुरस्कार वितरण और प्रोत्साहन
मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें शाला की ओर से हस्तनिर्मित स्वागत कार्ड और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। प्रतियोगिता में चुने गए ‘सब-जूनियर’, ‘जूनियर’ और ‘सीनियर’ स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः अनाया शेख, देवांशु सोनी और कृति सिंघि को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। शाला सचिव सीए माणक कोचर और सीईओ सीमा जैन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।