तांत्रिक क्रिया की आड़ में नवविवाहिता से दरिंदगी की कोशिश; मामा ससुर सहित तीन पर मामला दर्ज


बीकानेर , 22 दिसम्बर। राजस्थान के बीकानेर जिले में आस्था और तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर एक नवविवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके मामा ससुर ने खुद को तांत्रिक बताकर झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सास, मौसी सास और मामा ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का विवाह इसी वर्ष मई 2025 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार (मामा ससुर) ने घर में दखल बढ़ा दिया। वह तांत्रिक क्रियाओं के जरिए डरा-धमकाकर अनुचित स्पर्श करता था। घटना ने गंभीर रूप सितंबर 2025 में लिया, जब आरोपी ने कथित तौर पर घर की महिलाओं की शह पर पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ गलत हरकतें कीं। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया गया।


इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में थाने जाने के बावजूद पुलिस टालमटोल करती रही। अंततः जब यह मामला पुलिस अधीक्षक (SP) के संज्ञान में लाया गया, तब उनके कड़े आदेश के बाद स्थानीय थाने ने मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है और पीड़िता के बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। लोक-लाज के भय को तोड़कर सामने आई पीड़िता ने अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह (21-22 दिसंबर 2025 के बीच) में मामला दर्ज किया है। पीड़िता के परिजनों ने दिसंबर के पहले सप्ताह में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक (SP) के हस्तक्षेप के बाद इसे दिसंबर के चौथे सप्ताह में औपचारिक रूप से दर्ज किया गया।








