राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन के लिए बीकानेर में जागरूकता शिविर सोमवार को



बीकानेर, 15 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदनों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जूनागढ़ के पास राजपूत प्रांतीय सभा भवन में आयोजित होगा।
स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन और पात्रता
शिविर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं में ऋण आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।
इच्छुक आवेदक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अनुजा निगम के वेब पोर्टल पर भी कर सकते हैं। अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।




आवश्यक दस्तावेज और नि:शुल्क आवेदन
आवेदन के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे। जनआधार, आधार कार्ड, अनुभव/कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र/बी.पी.एल प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,राशन कार्ड। कविता स्वामी ने बताया कि शिविर के माध्यम से इन सभी वर्गों के इच्छुक व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन निःशुल्क भरवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिन ऋणियों ने पहले लिए गए ऋण चुका दिए हैं, उन्हें ‘बकाया नहीं है’ का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
यह कार्यक्रम राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड और बीकानेर समाचार पत्रक वितरक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

