बाबा गंगाईनाथ जी महाराज का 42वां निर्वाण दिवस: जामसर में भव्य जागरण और विशाल भण्डारे की तैयारियां शुरू


बीकानेर/जामसर, 23 नवंबर । बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के आगामी 42वें निर्वाण दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल सेवा समिति, जामसर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
दो दिवसीय धार्मिक आयोजन
समिति ने निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:



- 14 दिसम्बर 2025 (रात्रि): भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
- 15 दिसम्बर 2025: विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि इन धार्मिक आयोजनों में देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संत, संन्यासी एवं नाथ सम्प्रदाय के महंत पधारेंगे, जिससे आयोजन की गरिमा बढ़ेगी। साथ ही, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के इस पावन अवसर पर भाग लेने की संभावना है।



समाधि स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं
बैठक के दौरान समाधि स्थल के विकास कार्यों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, बिजली, पेयजल, टेंट व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बाहर से आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालु भक्तगणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवास, भोजन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा एवं सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। बैठक में शास्त्री श्याम सुन्दर ओझा, योगेन्द्र कुमार शर्मा, मोहनलाल, हिम्मतसिंह बैद, विजेन्द्रसिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।








