₹11 लाख का लोन पास कराने की एवज में ₹45 हजार की रिश्वत लेते बैंक मित्र गिरफ्तार



डूंगरपुर, 13 अक्टूबर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) डूंगरपुर की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली के बैंक प्रबंधक के लिए ₹45,000 की रिश्वत लेते हुए बैंक मित्र (दलाल) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने रिश्वत लेने वाले दलाल को पकड़ने के बाद बैंक प्रबंधक को भी डिटेन कर लिया है।
रिश्वत मांगने और ट्रैप की कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी डूंगरपुर को सात अक्टूबर को शिकायत मिली थी। परिवादी और उसके परिवार ने राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली से कृषि भूमि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर कुल 11 लाख रुपए के ऋण के लिए आवेदन किया था।




रिश्वत की मांग: परिवादी के अनुसार, ऋण पास कराने के एवज में बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह ने ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी।



ट्रैप: शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी डूंगरपुर के पुलिस उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक राजेंद्रसिंह की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की।
गिरफ्तारी: टीम ने बैंक की डूंगरपुर मुख्य शाखा के दलाल भूपेंद्र कुमार (बैंक मित्र) को बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह के लिए ₹45,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
आगे की कार्रवाई: एसीबी ने दलाल के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह को भी डिटेन कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
