राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर को 5 पदक



बीकानेर, 23 अगस्त। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, बीदासर द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गंगाशहर क्षेत्र के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीते।
प्रतियोगिता का विवरण
यह प्रतियोगिता ज्ञान ज्योति उच्च शिक्षण संस्थान और आईटीआई कॉलेज, बीदासर में आयोजित की गई। इसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 8) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के लगभग 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से गंगाशहर क्षेत्र के 20 प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला, निबंध, कविता, भाषण, एकल गायन और समूह गायन जैसी छह विधाओं में किया गया।




राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
प्रतियोगिता प्रभारी मनोज सेठिया ने बताया कि कुल 12 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जिसमें से 5 गंगाशहर क्षेत्र से हैं। ये प्रतिभागी सितंबर में अहमदाबाद में होने वाले अंतिम राष्ट्रीय स्तरीय चरण में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।


चयनित प्रतिभागियों की सूची –चंचल सोनी (अरुणोदय विद्या मंदिर): वरिष्ठ वर्ग, निबंध. भावेश बोथरा (अर्हम इंग्लिश एकेडमी): कनिष्ठ वर्ग, कविता.सिद्धि शर्मा (अर्हम इंग्लिश एकेडमी): कनिष्ठ वर्ग, भाषण. दीपाली गहलोत (पूर्णेश्वर विद्या मंदिर): कनिष्ठ वर्ग, चित्रकला .टीना, जशोदा, मुस्कान, दिव्या, और दीपाली (समूह गायन). अणुव्रत समिति, बीदासर की ओर से सभी चयनित प्रतिभागियों और अणुव्रत समिति, गंगाशहर का सम्मान किया गया।