बीकानेर के सरकारी समाचार: 10 अक्टूबर 2025 की प्रमुख अपडेट्स

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 10 अक्टूबर 2025 – जिले में सरकारी स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी का दौरा, ग्रामीण सेवा शिविर, उद्यम प्रोत्साहन योजना के जागरूकता शिविर, हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट एक्सपो, प्रधानमंत्री की कृषि योजनाओं का शुभारंभ, सहकारी समिति का विभाजन तथा ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो जैसे आयोजनों ने स्थानीय प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। नीचे इनकी विस्तृत जानकारी दी गई है, जो जिला प्रशासन के आधिकारिक स्रोतों और हालिया अपडेट्स पर आधारित है।
1. राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी का बीकानेर दौरा
राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष श्री एच.आर. कुड़ी रविवार (12 अक्टूबर) को प्रातः 11 बजे जयपुर से राजकीय वाहन द्वारा सायं 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सोमवार (13 अक्टूबर) को दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में जिले से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई आयोजित करेंगे। जनसुनवाई के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। मंगलवार (14 अक्टूबर) को प्रातः 9 बजे वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यह दौरा पुलिस जवाबदेही को मजबूत बनाने और जन शिकायतों के निस्तारण पर केंद्रित होगा। जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ने सभी संबंधित थानों को निर्देश जारी किए हैं।
2. शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर: 21 ग्राम पंचायतों में आयोजन
राज्य सरकार के ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत शनिवार (11 अक्टूबर) को जिले की 21 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ, दस्तावेजों का सत्यापन और शिकायत निस्तारण होगा। प्रभावित पंचायतें इस प्रकार हैं:

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर: खारड़ा, बेलासर , लूणकरणसर: भाडेरा, उदाणा, श्रीडूंगरगढ़: सोनियासर मिठिया, बरजांगसर, छत्तरगढ़: 10 जीएम, भानसर, कोलायत: हाडला भाटियान, चक विजयसिंहपुरा ,बज्जू: मिठडिया, ग्रांधी ,खाजूवाला: 3 पीडब्ल्यूएम ,नोखा: गजरूपदेसर, कुकनिया, पांचू: उदासर, हंसासर

pop ronak
kaosa

शिविर प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक चलेंगे। जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम और बीडीओ को बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान राज्य स्तर पर चल रहे सेवा पखवाड़े का हिस्सा है, जो ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सेवाएं प्रदान करता है।
3. डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित-आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना: विशेष जागरूकता शिविर
औद्योगिक विकास में एससी/एसटी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित-आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर आयोजित हो रहे हैं। सोमवार (13 अक्टूबर) को छत्तरगढ़ के ग्राम पंचायत सभागार में तथा बुधवार (15 अक्टूबर) को भीनासर स्थित जवाहर स्कूल के पास नायक समाज संस्था भवन में प्रातः 11 बजे शिविर लगेंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत:

25 लाख से कम ऋण पर 9% ब्याज अनुदान, 25 लाख से 5 करोड़ तक 7% अनुदान, 5 से 10 करोड़ तक 6% अनुदान, कुल परियोजना लागत का 25% या 25 लाख (जो कम हो) पूंजी अनुदान

शिविर में उद्यम स्थापना, विस्तार, विविधीकरण और आधुनिकीकरण के लिए वित्तीय सहायता, अनुदान एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को तत्काल आवेदन भरने में सहायता मिलेगी। यह योजना राज्य सरकार की प्रमुख पहल है, जो 2022 से प्रभावी है और अब तक हजारों लाभार्थियों को लाभ पहुंचा चुकी है।
4. हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट एक्सपो: 11 से 18 अक्टूबर तक ग्रामीण हाट में
दीपावली से पूर्व ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 18 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट एक्सपो आयोजित होगा। उद्घाटन 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे होगा, उसके बाद दैनिक समय प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने अधिकतम भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि एक्सपो में 15 राज्यों से परंपरागत उत्पाद प्रदर्शित होंगे, जैसे: आंध्रप्रदेश: लेदर कठपुतली, बिहार: मधुबनी, भागलपुर साड़ी, गुजरात: अजरख, मेटल, बांधनी ,उत्तरप्रदेश: बनारसी साड़ी, चिकनकारी, राजस्थान: पेपर मैसी, टेराकोटा, पंजा दरी

बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। फ्लेक्स का विमोचन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, आयुक्त गुप्ता, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना एवं अतिरिक्त कलेक्टर रमेश देव ने किया।
5. प्रधानमंत्री 42 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात: जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 अक्टूबर) को नई दिल्ली के एन.ए.एस.सी. काम्प्लेक्स से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बीकानेर जिला चयनित 8 जिलों में शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी (अनाज) में प्रातः 9 बजे से होगा, जहां लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
कृषि विभाग एवं मंडी समिति के संयुक्त आयोजन में जनप्रतिनिधियों, किसानों एवं 11 कृषि-संबद्ध विभागों के अधिकारियों की भागीदारी रहेगी। सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों पर लाइव प्रसारण होगा। योजना के तहत 42 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास होगा, जिसमें अन्नदाताओं का सम्मान एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण पर फोकस है। जिला कलेक्टर ने किसानों से अधिकतम उपस्थिति की अपील की है।

6. क्रय-विक्रय सहकारी समिति बीकानेर-कोलायत में आस्तियों एवं दायित्वों का विभाजन
सहकार विभाग द्वारा संचालित बीकानेर-कोलायत तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति की आमसभा शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में हुई। अध्यक्ष हरिराम सियाग की अध्यक्षता में कोलायत क्रय-विक्रय सहकारी समिति के गठन के बाद आस्तियों एवं दायित्वों का विभाजन किया गया। समिति का नाम ‘बीकानेर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड’ रखा गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत व्यास ने बताया कि नवीन व्यवसाय खोलने, न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद एवं सदस्यता अभियान पर सहमति बनी। बैठक में ललित रामावत, अजहरूद्दीन, प्रकाश छींपा, गणेश सोनी, योगेश कुमार बंशीवाल एवं रमेश सहित सदस्य उपस्थित रहे। यह कदम सहकारिता को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
7. पॉलिटेक्निक कॉलेज में ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो का शुभारंभ
तीन दिवसीय (10-12 अक्टूबर) ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो का शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शुभारंभ हुआ। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा, ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम अधिष्ठाता रामेश्वरानंद एवं जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
विधायक व्यास ने औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर जोर दिया, जबकि कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजनों का उल्लेख किया। एक्सपो में पंजाब, गुजरात, कर्नाटक आदि से 60 स्टॉल्स पर अनाज, दाल, तेल, मसाले आदि की प्रोसेसिंग मशीनें प्रदर्शित हैं। दाल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि यह बीकानेर को फूड हब बनाने की दिशा में कदम है। बैठक में अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *