बीकानेर के सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • 2 साल- नव उत्थान – नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान
  • सौर ऊर्जा से दमकता राजस्थान

जयपुर, 13 दिसंबर । विगत समय में भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई वैश्विक ताकत बन कर उभरा है। ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिला है। देश क ऊर्जा परिदृश्य में आ रहे बदलाव (एनर्जी ट्रांजिशन) में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीते दो वर्ष में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत निर्णय किए गए हैं। निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया गया है। सौर परियोजनाओं को गति दी गई है। उन्हें भूमि आवंटन की प्रक्रियाओं को सुगम बनाया गया है। स्वाभाविक है कि परियोजनाएं समय से पूरी हो रही हैं और राजस्थान सौर ऊर्जा की रोशनी से दमक रहा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सौर ऊर्जा में 27 प्रतिशत और अक्षय ऊर्जा में 16 प्रतिशत की भागीदारी

pop ronak
kaosa

राज्य की वर्तमान स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता 41,189 मेगावाट तथा सौर ऊर्जा क्षमता 35,337 मेगावाट पहुंच चुकी है। देश की कुल सौर ऊर्जा क्षमता में राजस्थान की भागीदारी 27.2 प्रतिशत और अक्षय ऊर्जा में 16.43 प्रतिशत है। बीते दो वर्षों में राज्य की अक्षय ऊर्जा क्षमता में 17 हजार 820 मेगावाट का इजाफा हुआ है। जिसमें सौर ऊर्जा का योगदान 17,326 मेगावाट है। इसके अतिरिक्त 45 गीगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। देश के सोलर हब के रूप में राजस्थान मजबूती से उभर रहा है।।

विकेन्द्रित सौर ऊर्जा में भी सिरमौर

सौर ऊर्जा में राजस्थान के बढ़ते प्रभुत्व के पीछे सोलर पार्कों तथा सौर परियोजनाओं के साथ-साथ पीएम-कुसुम एवं पीएम सूर्यघर जैसी योजनाओं का ठोस क्रियान्वयन भी है। इन योजनाओं से राज्य में विकेन्द्रित सौर ऊर्जा को तेजी से बढ़ावा मिला है। कुसुम योजना के कम्पोनेंट-ए एवं कम्पोनेंट-सी के अन्तर्गत बीते दो वर्ष में प्रदेश की गांव-ढ़ाणियों में 2345 मेगावाट क्षमता से अधिक की ग्रिड कनेक्टेड 1047 लघु सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी हैं। इस दृष्टि से राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। इसी तरह कम्पोनेंट-बी में 51,927 (कुल 1.15 लाख) ऑफ ग्रिड सोलर पम्प स्थापित किए जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से किसान अब डीजल पंपों से मुक्ति पा रहे हैं और सस्ती एवं प्रदूषण रहित सौर ऊर्जा को अपना रहे हैं। ग्रिड कनेक्टेड संयंत्रों से करीब 1 लाख 54 हजार से अधिक किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली मिल रही है।

इसी तरह पीएम सूर्यघर योजना में दो वर्ष से भी कम समय में प्रदेश में 441 मेगावाट क्षमता के 1 लाख 9 हजार 209 रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। पीएम सूर्यघर में स्थापित रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों की संख्या के आधार पर राजस्थान देश में 5वें स्थान पर है।

पूगल में विकसित हो रहा देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी पार्क

ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं को मिली देश में न्यूनतम टैरिफ

स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 के अन्तर्गत राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक 115 गीगावाट अक्षय ऊर्जा तथा 10 गीगावाट की ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीकानेर के पूगल में 5 हजार मेगावाट ऑवर बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता के साथ 2450 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 6 हजार करोड़ रूपए के निवेश से करीब 6 हजार मेगावाट ऑवर क्षमता की 4 बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। जिनमें देश में न्यूनतम टैरिफ प्राप्त हुई है। इस प्रकार राज्य में वृहद क्षमता का बैटरी एनर्जी स्टोरेज तंत्र विकसित किया जा रहा है। नवम्बर 2027 तक स्थापित होने वाली इन परियोजनाओं से पीक ऑवर्स की डिमांड को पूरा किया जा सकेगा और महंगी बिजली खरीद से मुक्ति मिलेगी। ऊर्जा आत्मनिर्भरता हासिल करने में यह बड़ा कदम होगा।

मिले पुरस्कार

देश की सौर एवं अक्षय ऊर्जा क्षमता वृद्धि में अहम योगदान के लिए राजस्थान को वर्ष 2024 में गुजरात में आयोजित आरई-इन्वेस्ट समिट में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी तरह हाल ही में नवम्बर माह में चेन्नई में हुए विंडर्जी इंडिया-2025 सम्मेलन में भी राजस्थान को एक्सीलेंस इन विंड एवं हाईब्रिड पॉलिसी पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह स्पष्ट करता है कि भारत अब तेज़ी से हरित ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है और राजस्थान इस बदलाव का आधार स्तंभ बन गया है।

महत्वपूर्ण निर्णय

  • एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024, जिसमें अक्षय ऊर्जा, बायो फ्यूल, ऊर्जा भंडारण एवं ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं के लिए प्रावधान एवं प्रोत्साहन किए गए हैं।
  • रिन्यूबल एनर्जी परियोजनाओं को रिप्स-2024 के अन्तर्गत विभिन्न प्रोत्साहन एवं सुविधाएं।
  •  प्रदेश में वर्चुअल नेट मीटरिंग एवं ग्रुप नेट मीटरिंग को अनुमत किया गया। इसके अन्तर्गत अब वे लोग भी सौर ऊर्जा से जुड़ सकेंगे जो स्वयं की छत नहीं होने के कारण अब तक इससे वंचित थे।
  •  विभिन्न सौर एवं अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं तथा सोलर पार्कों के लिए 1.32 लाख हैक्टेयर भूमि का आवंटन
  •  राइजिंग राजस्थान निवेश समिट में एनर्जी सेक्टर में सर्वाधिक 28 लाख करोड़ का निवेश
  •  केन्द्रीय उपक्रमों के साथ 43,238 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा एवं परम्परागत ऊर्जा परियोजनाओं के लिए एमओयू।

====================

रविवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल

बीकानेर, 13 दिसंबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार प्रातः 9:50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मेघवाल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भूतपूर्व सैनिकों के साथ साइकलिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 10:15 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। तत्पश्चात प्रातः 10 45 बजे व्यास पार्क के पास स्थित बेसिक इंग्लिश स्कूल में विशाल निःशुल्क परामर्श शिविर में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:30 बजे छत्तरगढ़ के नवीन पंचायत समिति स्वीकृत होने पर आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे तथा सायं 4 बजे श्री गणेशम रिजॉर्ट में ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम ‘नया संकल्प नया जीवन’ में भागीदारी निभाएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेने के पश्चात रात्रि 10:20 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
===============
बीकानेर विकास प्राधिकरण की और से शहरी सेवा शिविर और अनुवृत्ति शिविर 16 से

बीकानेर, 13 दिसंबर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 16 से 24 दिसम्बर तक अम्बेडकर भवन में शहरी सेवा शिविर-2025 एवं अनुवृत्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों में लम्बित प्रकरणों यथा कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं, प्राधिकरण की स्वयं की योजनाओं के पट्टे जारी करना, बकाया लीज जमाकर फ्री होल्ड व लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, नगरीय विकास अथवा आवासन मण्डल द्वारा निर्देशित ब्याज में छूट देना, भवन मानचित्र प्रकरण, निर्माण अवधि विस्तार के प्रकरण, नाम हस्तान्तरण, भूखण्डों के उप-विभाजन/पुर्नगठन, भूमि उपयोग परिवर्तन के प्रकरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टों जैसे प्रकरणों के निस्तारण हेतु अभियान का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान सरकार के 2 साल की अवधि के कार्यकाल में प्राधिकरण को प्राप्त जोन अथवा वार्ड वार विभिन्न समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए नगरीय विकास विभाग द्वारा 4 नवंबर 2025 को जारी आदेश की अनुपालना में कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत भू-आवंटनों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
================
विकास रथों के माध्यम से रविवार को विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा योजनाओं का प्रचार-प्रसार

बीकानेर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में ‘विकास रथों’ द्वारा रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि रविवार को कोलायत विधानसभा की नगरासर, सेवड़ा, बीकमपुर, गोगड़ियावाला तथा फूलासर बड़ा में, लूणकरणसर के बखुसर, सुई, खोडाला, शेखसर और शेरपुर में, खाजूवाला के आठ केवाईडी, 17 केवाईडी, 22 केवाईडी, 14 बीडी और 20 बीडी, नोखा के सोवा, सोनियाला, जसरासर, गजसुखदेसर और बिलनियासर में, श्रीडूंगरगढ़ के लालमदेसर छोटा, लालमदेसर बड़ा, कुचौर अगुणी, कुचौर अथूणी और बादनू में, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पीबीएम अस्पताल, अंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल, तुलसी सर्किल तथा सादुल सिंह सर्किल में तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आवासन मंडल कार्यालय, सामुदायिक भवन, मुक्ता प्रसाद हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन के आगे तथा पूगल रोड सब्जी मंडी के आगे रथों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
=============
राज्य सरकार के दो वर्ष: स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम रविवार को

बीकानेर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा प्रातः बजे रतन बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्रमदान व सफाई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कार्मिक, नगर निगम के स्वच्छता कर्मी, अवर फॉर नेशन के प्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद रहेंगे।
========
बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने विधायक निधि से होने वाले कार्यों का किया शिलान्यास

बीकानेर, 13 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शनिवार को गवरा देवी श्मशान भूमि भाटोलाई तलाई में तीन शेड, चौकी बनाने तथा चारदीवारी ऊंची करने के कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक निधि योजना वर्ष 2025-26 के तहत इस कार्य पर 10 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्य करवाए गए हैं। विधायक निधि से भी आमजन के हितों को ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य हुए हैं, जिनका लाभ और राहत आमजन को मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य समय पर पूर्ण करवाया जाए। भविष्य में भी विधायक निधि का व्यय आमजन की आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा कल्याण के राज्य सरकार के ध्येय के मध्यनजर बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 17 दिसंबर को किया जा रहा है। क्षेत्र के युवा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित शिविरों के दौरान क्षेत्र के इक्कीस सौ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले हैं।
इस दौरान जेपी व्यास, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, विजय पनिया, दाऊलाल हर्ष, प्रतीक स्वामी, दिनेश चांडक, अनिल आचार्य और विमल चौहान आदि मौजूद रहे।
============

मृता हाट: रविवार को होगा समापन, शनिवार तक बिके 24 लाख के उत्पाद

बीकानेर, 13 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में आयोजित अमृता हाट मेले के दौरान शनिवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इस दौरान पीसीपीएनडीटी, पोश तथा उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया और लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मणराम मोडासिया ने बैंक तथा नाबार्ड की योजनाओं के बारे में बतायां उन्होंने महिलाओं को बाजार की आवश्यकता और मांग को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद की कीमत तथा प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शित किया। इसी के साथ ओएससी केंद्र प्रबंधक सरिता गोदारा ने महिलाओं से संबंधित अधिनियमों एवं कानूनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में 80 महिलाओं की सहभागिता रही। इसके साथ ही नेल आर्ट और मेकअप की लाइव क्लास के साथ अमृता शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता सारस्वत ने अमृता हाट जैसे प्लेटफार्म को महिलाओं के लिए लाभदायक बताया और ऐसे आयोजनों के महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया। इस दौरान अमृता शेफ प्रतियोगिता के ज्यूरी सदस्यों डॉ. अभिलाषा आल्हा, डॉ गार्गी राय चौधरी और रजनी कालरा ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। महिला अधिकारिता की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने अमृता हाट मेले के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की जानकारी दी और बताया कि आमजन द्वारा महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों को पंसद किया जा रहा है। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग सीकर के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज समृद्ध होगा। इस दौरान उरमूल ट्रस्ट के रमेश सारण, नरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ अनिल जुनेजा, प्रतीक चलाना, डॉ गुरजीत कौर तथा डॉ हरमीत मौजूद रहे। मेले में 13 दिसंबर तक 24 लाख रुपए के उत्पाद बिके।
==================
राज्य सरकार के दो वर्ष: स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम रविवार को

बीकानेर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा प्रातः 9 बजे रतन बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्रमदान व सफाई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कार्मिक, नगर निगम के स्वच्छता कर्मी, अवर फॉर नेशन के प्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद रहेंगे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *