बीकानेर में शीतलहर का कहर के चलते कक्षा 8 तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी; कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय


बीकानेर, 7 जनवरी। बीकानेर जिले में कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बुधवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।



कक्षा 8 तक पूर्ण अवकाश, आंगनबाड़ी भी रहेंगी बंद


जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 08 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक शैक्षणिक अवकाश की घोषणा की है।
दायरा: यह आदेश बीकानेर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय (निजी) विद्यालयों, सीबीएसई (CBSE) स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों पर समान रूप से लागू होगा।
केवल विद्यार्थियों के लिए: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए प्रभावी रहेगा। स्कूल के समस्त शिक्षक और अन्य कार्मिक पूर्व की भांति निर्धारित शाला समय के अनुसार उपस्थित रहेंगे।
बड़ी कक्षाओं के समय में बड़ा बदलाव
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूलों को बंद नहीं किया गया है, लेकिन उनके समय में परिवर्तन किया गया है।
नया समय: 8 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रहेगा।
उद्देश्य: सुबह की अत्यधिक ठंड और कोहरे से बड़े बच्चों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि
कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने अपने आदेश में जोर देकर कहा कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने यह त्वरित कदम उठाया है।








