बीकानेर के साहित्यकार रवि पुरोहित ‘अंतरराष्ट्रीय मानविकी पुरस्कार’ से सम्मानित
 
			

बीकानेर, 31 अक्टूबर। बीकानेर के प्रतिष्ठित साहित्यकार रवि पुरोहित को सांगलिया में आयोजित एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय मानविकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बाबा खींवादास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीकर, मानविकी बहु अनुशासनिक साहित्य शोध संस्थान, रावतसर और चिंतन प्रकाशन कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। संगोष्ठी का विषय ‘भूमंडलीकृत वैश्वीकरण के संदर्भ में भारतीय संस्कृति का बाजारीकरण’ था।




उद्घाटन सत्र में, अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओमदासजी महाराज, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के आयुक्त डॉ. ओ.पी. बैरवा और एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने पुरोहित को उनकी सामाजिक, साहित्यिक, शोधात्मक एवं संपादित क्रियान्वित विशिष्ट सेवाओं एवं उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2025 का यह पुरस्कार प्रदान किया। साहित्यकार पुरोहित इससे पूर्व भी इंटरनेशनल पोइटिक प्रोजेक्ट पोलैंड (2017-18 में भारतीय प्रतिनिधित्व) सहित साहित्य अकादमी दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता जैसी देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			