बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन

बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 17 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़े’ के दौरान लिए गए संकल्प को पूर्व यूआईटी चेयरमैन और भाजपा नेता महावीर रांका ने पूरा करते हुए शुक्रवार को बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (बीएमपीसी) का उद्घाटन किया। ट्रस्ट का उद्देश्य शिक्षा और सेवा कार्यों को समर्पित रहना है।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने किया उद्घाटन
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने खैरपुर भवन में ट्रस्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “असमानता दूर हो, हर वर्ग शिक्षित हो और जन्मदिन सहित जीवन का कोई भी विशेष अवसर सेवा कार्य के साथ मनाया जाए।”

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पे-बेक-टू सोसायटी का सिद्धांत: मेघवाल ने डॉ. बीआर अम्बेडकर के इस सिद्धांत को समझाते हुए कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद व्यक्ति को समाज से प्राप्त चीजों को वापस लौटाने का भाव रखना चाहिए।

pop ronak

ट्रस्ट का उद्देश्य: उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को शिक्षा व भोजन जो जीवन के लिए मूल आवश्यक हैं, उनकी पूर्ति के उद्देश्य से बने इस ट्रस्ट से बीकानेरवासियों को लाभ मिलेगा और सेवा कार्य निर्बाध जारी रहेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि बीएमपीसी ट्रस्ट के गठन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ट्रस्ट पीएम मोदी के सेवा पखवाड़े में एक श्रेष्ठ प्रकल्प है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी दूरभाष से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

शिक्षा व मानवता को लेकर आगे बढ़ेगा ट्रस्ट
ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका की पुत्री हिताक्षी रांका ने मंच को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के विजन को स्पष्ट किया:
कार्यक्षेत्र: ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र पूरा भारत रहेगा।
प्रमुख उद्देश्य: शिक्षा, जरूरतमंदों को भोजन, चिकित्सा, वंचितों को सहायता और प्राकृतिक आपदाओं में मदद करना।

सेवा का भाव: हिताक्षी ने कहा कि यह जनकल्याण का ट्रस्ट है, जहाँ जाति व समुदाय को नहीं देखा जाएगा बल्कि सेवा का भाव प्राथमिक होगा। उन्होंने ट्रस्ट को केवल विचार नहीं बल्कि शिक्षा व मानवता को लेकर आगे बढ़ने वाला एक आंदोलन बताया।

ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पात्र लोगों को लाभ मिले, इसके लिए चयन समिति का भी गठन किया गया है। उद्घाटन अवसर पर भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याण स्मारक सिक्का भी प्रदान किया गया और श्रीमद्भागवत गीता की डिजिटल पुस्तक केंद्रीय मंत्री को भेंट की गई। इस दौरान मस्त मंडल द्वारा ट्रस्ट के लिए 500 मेम्बर बनाए जाने की घोषणा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *