बीकानेर में आज भी हो सकती है बारिश, तापमान में भारी गिरावट, देशभर में बिगड़े हालात



बीकानेर, 25 अगस्त। बीकानेर में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद आज सोमवार को भी बादल छाए हुए हैं, जिससे और बारिश की उम्मीद बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने कोई नया अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही ने लोगों को राहत दी है।
पिछले दिन का हाल
रविवार को बीकानेर में 52.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति बन गई। कोटगेट, केईएम रोड और पुरानी गिन्नाणी जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। एमएस कॉलेज के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें दो एम्बुलेंस भी फंस गईं।




देशभर में बिगड़े हालात



उत्तराखंड और हिमाचल: इन राज्यों में लगातार बारिश से भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ रही है। हिमाचल के डलहौजी में बादल फटने से एक पुल और पाँच गाड़ियाँ बह गईं।
पंजाब: पठानकोट में भारी बारिश से एक पुल बह गया, जिससे पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे बंद हो गया।
मध्य प्रदेश: राजस्थान में हुई बारिश से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे भिंड, मुरैना और श्योपुर में बाढ़ जैसी स्थिति है।
राजस्थान के अन्य जिले: कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। नागौर और कोटा में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
मौसम और तापमान
रविवार की बारिश से बीकानेर के तापमान में भारी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम है। आज भी तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने नागौर तक बारिश का अनुमान लगाया है, लेकिन बीकानेर में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। फिर भी, बादलों को देखते हुए हल्की बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
