बीकानेर की रेंजर लीडर डॉ. धनवंती बिश्नोई को स्काउट गाइड का सर्वोच्च सम्मान “सिल्वर स्टार”


बीकानेर, 28 नवंबर । एम.एस. कॉलेज बीकानेर की प्रोफेसर और रेंजर लीडर डॉ. धनवंती बिश्नोई को भारत स्काउट व गाइड के सर्वोच्च सम्मान “सिल्वर स्टार” से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट व गाइड जंबूरी के दौरान लखनऊ के राजभवन में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदान किया गया।
समर्पण और उत्कृष्ट योगदान
सीओ (गाइड) मीनाक्षी भाटी ने बताया कि यह सम्मान डॉ. धनवंती बिश्नोई को वर्ष 1998 से निरंतर समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा भावना तथा स्काउट-गाइड आंदोलन में उनके उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए दिया गया है।



प्रेरणादायक नेतृत्व: डॉ. बिश्नोई के निर्देशन एवं नेतृत्व में 15 रेंजर छात्राओं ने राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया है।



संगठन में सेवा: डॉ. बिश्नोई ने स्काउट गाइड संगठन में मंडल से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक में सेवाएं अर्पित की हैं और वह संगठन में आजीवन सदस्य के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
स्काउट-गाइड परिवार में गौरव
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री रामजस लिखाला ने डॉ. धनवंती बिश्नोई को बधाई दी और कहा कि सिल्वर स्टार अवार्ड प्राप्त करना अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने डॉ. बिश्नोई के सेवाभाव, नेतृत्व और प्रतिबद्धता को पूरे स्काउट-गाइड परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।








