बीकानेर के स्टार्टअप का जयपुर में डंका, प्रशांत जोशी ने डिजीफेस्ट-2026 हैकाथॉन में जीता द्वितीय पुरस्कार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर/जयपुर, 8 जनवरी. बीकानेर के युवा नवाचारकों ने एक बार फिर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित प्रतिष्ठित डिजीफेस्ट-2026 हैकाथॉन में बीकानेर के स्टार्टअप ‘पीपललेब एआई’ (PeopleLab AI) के संस्थापक प्रशांत जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित इस 36 घंटे की निरंतर चलने वाली तकनीकी प्रतियोगिता में राजस्थान भर के दिग्गज डेवलपर्स और स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

5 से 6 जनवरी तक चले इस मैराथन हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य एआई (AI) तकनीक के माध्यम से शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और जनकल्याण की चुनौतियों का समाधान खोजना था। प्रशांत जोशी ने ‘शिक्षा और हायरिंग’ (Education & Hiring) के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने इस तकनीक की व्यावहारिक उपयोगिता और इसके सामाजिक प्रभाव को देखते हुए इसे सर्वश्रेष्ठ नवाचारों में चुना और टीम को पचास हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।

pop ronak

बीकानेर जैसे छोटे शहरों के लिए बड़ी प्रेरणा
अपनी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशांत जोशी ने कहा कि डिजीफेस्ट जैसे मंच बीकानेर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टार्टअप्स के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि यह मंच न केवल नवाचारों को परखने का मौका देता है, बल्कि सरकारी और औद्योगिक विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने का अवसर भी प्रदान करता है। गौरतलब है कि प्रशांत का स्टार्टअप बीकानेर स्थित ‘आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर’ (iStart) से पंजीकृत है, जो स्थानीय उद्यमियों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।

डिजिटल नवाचार को मिल रहा बढ़ावा
बीकानेर इनक्यूबेशन सेंटर के उपनिदेशक गगन भाटिया ने बताया कि डिजीफेस्ट 2026 का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्टार्टअप संस्कृति और डिजिटल उद्यमिता को नई ऊंचाई पर ले जाना है। प्रशांत जोशी की इस सफलता से क्षेत्र के अन्य युवाओं में भी तकनीकी नवाचार के प्रति उत्साह बढ़ा है। आयोजन के दौरान यह रेखांकित किया गया कि राजस्थान अब एआई और उभरती तकनीकों के क्षेत्र में देश का अग्रणी केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *