बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो-2026 के लिए लॉटरी के जरिए पारदर्शी तरीके से हुआ स्टॉल आवंटन, व्यापारियों में उत्साह


बीकानेर, 4 जनवरी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित ‘बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो 2026’ की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में रविवार शाम 5 बजे मंडल कार्यालय में स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई। इस आयोजन ने स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों के बीच मेले को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी अनुज ढाल रहे। इस अवसर पर बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल (टाइटल स्पॉन्सर), लोटस ग्रुप के अशोक मोदी, राजाराम धारणिया ग्रुप के रामकिशन धारणिया और लोकराग फाउंडेशन के आनंद आचार्य सहित शहर के कई दिग्गज उद्योगपति और मीडिया जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


निष्पक्षता और पारदर्शिता पर रहा जोर
ट्रेड फेयर प्रबंधक समिति के दर्शन जैन सांड ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया को पूरी तरह विवाद रहित बनाने के लिए लॉटरी का सहारा लिया गया। सीलबंद बॉक्स में सभी स्टॉल धारकों के नाम की पर्चियां डाली गईं और उपस्थित व्यापारियों के सामने ही एक-एक कर पर्चियां निकालकर स्टॉल नंबर एवं लोकेशन आवंटित की गई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को डिजिटल और लिखित माध्यम से लेआउट साझा किया गया ताकि वे समय पर अपनी प्रदर्शनी की तैयारी कर सकें।
व्यापार और उद्योग को मिलेगा नया मंच
मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने इस दौरान संबोधन में कहा कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और सेवाओं के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त वैश्विक मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस मेले से न केवल मौजूदा व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि नए व्यापारिक अवसरों (Startup opportunities) का भी सृजन होगा। राठी ने सभी स्पॉन्सर्स और स्टॉल धारकों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि यह आयोजन बीकानेर के व्यापारिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
सहयोग और समन्वय का वातावरण
सचिव संजय जैन सांड ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मंडल का लक्ष्य सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को समान मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में मघाराम गोदारा, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम रतन जोशी और परविन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी स्टॉल धारकों ने पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।








