बीकानेर के दिलकांत माचरा को RCA ने अंडर-16 टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच नियुक्त किया



बीकानेर, 11 अगस्त। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने बीकानेर को एक और बड़ी सौगात दी है। बीकानेर के दिलकांत माचरा को RCA की अंडर-16 टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच नियुक्त किया गया है।
बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि नरेश गहलोत को सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाने के बाद, RCA ने दिलकांत माचरा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर बीकानेर को क्रिकेट के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दिलाई है। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए RCA का धन्यवाद ज्ञापित किया।




इस उपलब्धि पर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के राजेंद्र झांब, कैलाश चौधरी, शंकर सेवग, अफरोज खान, अनिल सिडाना, प्रवेश भारद्वाज, दिनेश विश्नोई, रफीक भाटी, कौशल देवड़ा, राजकुमार जोशी, और महेंद्र पुरोहित, प्रकाश चुरा सहित कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुशी व्यक्त की है। यह नियुक्ति बीकानेर के खेल जगत में उत्साह का संचार करेगी और युवा क्रिकेटरों के विकास में सहायक होगी।

