बीकानेर के ‘ईको भारत’ स्टार्टअप को मिला सम्मान, सीएम ने 10 लाख की प्रोत्साहन राशि दी


जयपुर/बीकानेर, 12 दिसंबर। बीकानेर के युवा उद्यमी सम्पत सारस्वत बामनवाली द्वारा स्थापित स्टार्टअप ‘ईको भारत’ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में नवाचार दिवस पर आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में, ‘ईको भारत’ को प्रदेश के टॉप-10 स्टार्टअप में शामिल किया गया।



मुख्यमंत्री ने किया सम्मानितसम्मान और प्रोत्साहन



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ईको भारत’ स्टार्टअप के संस्थापक और सीईओ सम्पत सारस्वत बामनवाली को सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की।उपस्थिति: इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा में ‘ईको भारत’ का योगदान
बीकानेर, मुरलीधर निवासी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने बताया कि ‘ईको भारत’ सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में पूरे भारतभर में तेजी से अनूठा कार्य कर रहा है।
परिणाम और प्रभाव: 201वीं लॉ कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के पहले एक घंटे में उपचार मिलने पर 50% लोगों की जान बचाई जा सकती है। ‘ईको भारत’ अपने स्मार्ट क्यूआर स्टिकर के माध्यम से मिनटों में परिजनों से संपर्क स्थापित करता है और नजदीकी एंबुलेंस व पुलिस स्टेशन को सूचित करता है, वह भी बिना पहचान सार्वजनिक किए।
राष्ट्रीय पहचान: सड़क सुरक्षा के प्रयासों को देखते हुए पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इसी वर्ष इसे प्रदेशभर में अनिवार्य कर दिया गया था। वर्तमान में ‘ईको भारत’ देशभर के 26 राज्यों में सक्रियता से कार्य कर रहा है, और विभिन्न प्रदेश सरकारें इसे प्रोत्साहित कर रही हैं।
नई ऊर्जा: सीईओ सम्पत सारस्वत बामनवाली ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रोत्साहन कार्य में नई ऊर्जा का संचार करेगा और ‘ईको भारत’ को नई पहचान मिलेगी।








