कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटे बीकानेर के गुप्ता दंपति का अभिनंदन



बीकानेर, 9 अगस्त। बीकानेर के सुरेश गुप्ता और रेखा गुप्ता ने हाल ही में अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, जिसके बाद बीकानेर लौटने पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया।
आर.के. शर्मा ने बताया कि शिवबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में श्री लालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अधिष्ठाता विमर्र्शानंद जी महाराज, एनएएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमालय परिवार की उपाध्यक्ष डॉ. सुषमा बिस्सा, पायोनियर नरेश अग्रवाल, अशोक कुवेरा, यशपाल आचार्य, विजिया देवड़ा, राजीव मित्तल, संतोष शर्मा, कविता यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने गुप्ता दंपति का माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
गुप्ता दंपति ने यह आध्यात्मिक यात्रा नेपाल मार्ग से पूरी की। यह अभिनंदन उनकी इस कठिन और पवित्र यात्रा की सफलता के लिए किया गया।



