बीकानेर के नरेश गहलोत बने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर चयन समिति के चेयरमैन



बीकानेर, 10 अगस्त। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने हाल ही में विभिन्न वर्गों की चयन समितियों का गठन किया है, जिसमें बीकानेर के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने जानकारी दी कि बीकानेर के पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेश गहलोत को आरसीए की जूनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।




यह खबर बीकानेर के खेल प्रेमियों और स्थानीय क्रिकेट जगत के लिए गर्व का विषय है। नरेश गहलोत के चेयरमैन बनने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, जिनमें राजेंद्र झांब, कैलाश चौधरी, अफरोज खान, रफीक भाटी, शंकर सेवग, परवेश भारद्वाज, अनिल सिडना, कौशल देवड़ा, महेंद्र पुरोहित, और प्रकाश चुरा शामिल हैं, ने उन्हें बधाई दी और इसे बीकानेर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।नरेश गहलोत का यह पदभार बीकानेर में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज्य स्तर पर अवसर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

