गाजियाबाद में बीकानेर का मान- डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ‘अति विशिष्ट अतिथि ज्योतिष सम्मान’ से नवाजे गए


बीकानेर/गाजियाबाद, 22 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित ’21वें बृहद राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार 2025′ में बीकानेर के विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य और ‘द फोरकास्ट हाउस’ के निदेशक डॉ. नंदकिशोर पुरोहित को ‘अति विशिष्ट अतिथि ज्योतिष सम्मान’ प्रदान किया गया। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. पुरोहित को यह सम्मान वेदों और पुराणों में वर्णित ज्योतिषीय उपायों के वैज्ञानिक विश्लेषण तथा प्राचीन शास्त्रों के आधुनिक संदर्भ में सटीक प्रस्तुतीकरण के लिए दिया गया। समारोह में उन्हें स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


शिव शंकर ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा जानकी सभागार में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में देश भर से आए ज्योतिष, वास्तु, टैरो और अंक शास्त्र के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। डॉ. पुरोहित को सम्मानित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा, अजय कुमार जैन, एडवोकेट डॉ. सतीश भारद्वाज और डॉ. आनंद भारद्वाज प्रमुख रूप से शामिल रहे। वक्ताओं ने डॉ. पुरोहित द्वारा भविष्य की घटनाओं के शास्त्रीय उल्लेख को आधुनिक वातावरण में जोड़ने के विशिष्ट कार्यों की सराहना की।


अपने संबोधन के दौरान डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ने विवाह मुहूर्तों की विशेषताओं पर गहरा प्रकाश डाला। उन्होंने बीकानेर के ऐतिहासिक ‘पुष्करणा सावे’ का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि 500 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा शुद्ध मुहूर्त पर आधारित है। उन्होंने कहा कि शिव-पार्वती के नाम से निकलने वाले इस सावे में विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों के बीच न तो कभी मतभेद होता है और न ही तलाक की स्थिति बनती है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रहों की चाल के आधार पर भविष्य के भारत का विश्लेषण करते हुए बताया कि आने वाले समय में आर्थिक रूप से भारत दुनिया के नक्शे पर एक महाशक्ति के रूप में उभरने वाला है।








