गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित हुई बीकानेर की झांकी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह, मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की रही गरिमामय उपस्थिति
हेरिटेज रूट, सोलर पार्क और एक पेड़ मां के नाम थीम को मिली सराहना

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 26 जनवरी। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीकानेर जिले की झांकी प्रदर्शित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी रही। वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के मार्गदर्शन में तैयार झांकी का मुख्य भाग रामपुरिया हवेलियों की तर्ज पर तैयार किया गया। इसे सोलर पार्क, एक पेड़ मां के नाम और हेरिटेज सिटी की थीम पर तैयार किया गया। सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ इसे जीएसएस से जोड़ा गया और इसके माध्यम से स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करते हुए प्रदर्शित किया गया। इसमें अमृत सरोवर भी दर्शाया गया। वहीं हेरिटेज थीम पर बीकानेर की हवेलियां, रोबीले, पापड़, भुजिया, कशीदाकारी, नृत्य करते ऊंट, उस्ता कला, झरोखे सहित 14 प्रमुख विशेषताओं को दर्शाया गया। इसमें बीकानेरी पाटा, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीकाजी की टेकरी, पुराने शहर के सब्जी बाजार आदि के जीवंत मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही बीकानेर को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात को भी शामिल किया गया।

pop ronak
kaosa

झांकी प्रभारी के तौर पर जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सह प्रभारी गोपाल जोशी साथ रहे। आचार्य ने बताया कि हेरिटेज थीम पर आधारित झांकी के बड़ी संख्या में अपने कैमरों में कैद किया। झांकी निकासी के दौरान अनेक लोगों ने इसके साथ सेल्फी ली।

बीकानेर में 26 जनवरी पर 45 प्रतिभाओं का सम्मान:स्कूली स्टूडेंट्स ने योग-व्यायाम का प्रदर्शन किया, कैबिनेट मंत्री ने किया ध्वजारोहण

बीकानेर , 26 जनवरी। 76 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य जिला स्तरीय समारोह रविवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में 9 बजे शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने परेड करते हुए सलामी दी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी ली। इस मौके पर गोदारा ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। ध्वजारोहण के पश्चात् गोदारा ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। विभिन्न विभागों ने झांकी प्रदर्शित करते हुए पिछले वर्षों में हुए नवाचारों के बारे में बताया।

उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान
जिले में सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बड़ी संख्या में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ी भी थे। वहीं सफाई कर्मचारियों से लेकर आला अधिकारी तक सम्मानित हुए। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खेलने वाले होमिल मदान, पैरा तीरंदाज कुमारी शिवानी भादानी, कुश्ती खिलाड़ी आदित्य तावणियां, पैरा तैराक सुश्री येशु स्वामी, पैरा तैराक व कनिष्ठ लेखाकार विद्यावती कुमारी, टेबल टेनिस खिलाड़ी अंजलि धतरवाल, नोखा उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार कमलेश महरिया, वेटरनरी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. अरुण कुमार झीरवाल, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. शिवरान, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त निदेशक वी. वेंकटेश, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य डॉ. मनोज कुमार माली, पूगल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरूप ज्याणी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग, अभियोजन अधिकारी संजीव पुरोहित, वरिष्ठ विधि अधिकारी कपिल तंवर, सहायक विकास अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ृ़ गिरधारी दास स्वामी, अधिशासी अभियंता राजेंद्र बैरवा, रेंजर योगेंद्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ नवरंग लाल मेघवाल, सहायक लेखाधिकारी दया निधि तिवाड़ी, नगर निगम के सहायक लेखाधिकारी रिद्धकरण प्रजापत, सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद गिरिराज किशोर रंगा, भू अभिलेख मुहम्मद रियाज भाटी, भू अभिलेख निरीक्षक रामेश्वर लाल प्रजापत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीएडी भंवरलाल उपाध्याय, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सिंह पड़िहार, आबकारी विभाग के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह ओली, श्रीडूंगरगढ़ के उप खंड अधिकारी राजकुमार बिश्नोई, प्रबोधक शमशाद कादरी, सहायक प्रोग्रामर कैलाश भोजक, परिवहन निरीक्षक करणाराम, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज नर्सिग ऑफिसर रजब अली भाटी, कलेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मनीष कुमार श्रीमाली, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ सहायक मक्खनलाल व्यास, जिला परिषद् के कनिष्ठ सहायक अमित कुमार पारीक, वन विभाग के सहायक कर्मचारी रतनलाल, नगर निगम की सफाई कर्मचारी नेहा देवी, संभागीय आयुक्त कार्यालय के जमादार दिलीप सिंह, समाज सेवी मदनमोहन छंगाणी, मुकेश कुमार पुनिया, ठाकुरदास स्वामी, राम मंडा व पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी रामवतार सेन को सम्मानित किया गया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *