बीकानेर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: फर्जी दस्तावेज़ों से बेचते थे चोरी की बाइकें, 10 बरामद


बीकानेर, 17 जुलाई। बीकानेर की नापासर पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चोरी की बाइकों के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उन्हें भोले-भाले ग्रामीणों को बेचता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से अब तक 10 चोरी की बाइकें बरामद की हैं, जो बीकानेर जिले के विभिन्न स्थानों से चुराई गई थीं। दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जीवाड़े का खुलासा- गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नापासर निवासी दीपक पुत्र भागीरथ और किसमीदेसर, भीनासर निवासी कार्तिक पुत्र भींवराज के रूप में हुई है। ये दोनों मिलकर बीकानेर जिले से बाइकें चुराते थे, उनके नकली दस्तावेज़ बनाते थे और फिर उन्हें ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि नापासर निवासी अजीत भार्गव ने थाने में एक बाइक फर्जी दस्तावेज़ों के साथ धोखाधड़ी कर बेचने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।




10 से अधिक बाइकें बरामद, आगे की जांच जारी
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने नापासर में अब तक 10 से अधिक बाइकें फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए बेचने की बात कबूल की है। पुलिस ने इन बाइकों को नापासर कस्बे से जब्त कर थाने में लाया है, और अब उनके असली मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस पूरे खुलासे में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र बाना और विनोद की विशेष भूमिका रही। थानाधिकारी सुथार ने बताया कि मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य बाइक खरीदारों व संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

