भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने “रन फॉर स्वदेशी” अभियान के लिए नियुक्त किए संयोजक


बीकानेर, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 12 जनवरी से शुरू होने वाले “रन फॉर स्वदेशी” अभियान की तैयारियां बीकानेर में तेज हो गई हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिशा-निर्देशों की पालना में, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए जिला स्तरीय संयोजक एवं सह-संयोजकों की टीम घोषित कर दी है।


मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि “रन फॉर स्वदेशी” अभियान के लिए गजेंद्र सिंह भाटी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही विनायक पारीक और लवेश मेहरा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह विशेष अभियान 12 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी 2026 तक निरंतर चलेगा, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और दौड़ (Run) का आयोजन किया जाएगा।


जन-जन तक पहुँचेगा स्वदेशी का संदेश
जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूती देना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव-नियुक्त टीम के नेतृत्व में बीकानेर के प्रत्येक वार्ड और मोहल्ले तक स्वदेशी का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचेगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर इस अभियान के तहत भव्य आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है।








