भाजपा नेता की दिनदहाड़े नृशंस हत्या; कल ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का आह्वान


कोरबा, 23 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। इस नृशंस हत्या के विरोध में सर्व समाज छत्तीसगढ़ ने 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का आह्वान किया है, जिसे छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।


सड़क निर्माण देखने गए थे, रास्ते में घेरकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी एक कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।


हमले की प्रकृति: हमलावरों ने धारदार हथियारों से अक्षय गर्ग के सिर, गर्दन, पेट, पीठ और हाथ पर कई वार किए।
अस्पताल ले जाते समय मौत: गंभीर रूप से घायल नेता को तत्काल कटघोरा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत घोषित’ कर दिया।
‘छत्तीसगढ़ बंद’ को मिला भारी समर्थन
भाजपा नेता की हत्या से पूरे कोरबा जिले सहित प्रदेश भर में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में सर्व समाज द्वारा बुलाए गए 24 दिसंबर (बुधवार) के बंद को ऐतिहासिक समर्थन मिलता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है। कानून-व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अस्पताल के बाहर जुटी भारी भीड़, तनावपूर्ण स्थिति
वारदात की खबर फैलते ही कटघोरा अस्पताल के बाहर परिजनों, शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों का भारी जमावड़ा लग गया। लोगों में शोक के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा गुस्सा देखा जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रारंभिक तौर पर इस हत्या को पुरानी रंजिश या ठेकेदारी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।








