भाजपा नेताओं ने भजनों के माध्यम से की तप अनुमोदना


बीकानेर, 24 जुलाई। तपस्या के मार्ग पर चलना एक अत्यंत कठिन कार्य है, जिसे विरले ही कर पाते हैं। ऐसे ही विरले तपस्वी भाई लाभचंद जी आंचलिया की 46 दिवसीय तपस्या की अनुमोदना का एक अनूठा अवसर देखने को मिला। लाभचंद जी, जिन्होंने पहले भी कई तपस्याएं व बड़ी तपस्या की हैं, उनकी यह तपस्या अभी भी गतिमान है। इस पुण्य अवसर को और भी विशिष्ट बनाया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई में नारायण चोपड़ा , मोहन सुराणा , दीपक पारीक, मीना आसोपा , इन्द्र चन्द मालू इत्यादि जिला पदाधिकारियों की भागीदारी ने। संभवतः यह पहला अवसर था जब किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में किसी तपस्वी की अनुमोदना करने पहुँचे। इसे एक अभिनव क्षण के रूप में देखा गया।




भजनों से गूंजा अनुमोदन समारोह
इस अवसर पर भाई मुल्तान जी बेद, जेठमल नाहटा और कई बहनों सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजनों के माध्यम से तप की अनुमोदना की। संगठन द्वारा लाभचंद जी आंचलिया का साफा और पताका पहनाकर अभिनंदन किया गया।सुमन छाजेड़ ने इस अवसर पर कहा, “लाभचंद जी भाईसाहब यूं ही तप के द्वारा आध्यात्मिक उन्नयन और कर्म निर्जरा करें। आप स्वस्थ रहें, आपके पूर्ण साता रहे।” उन्होंने लाभचंद जी की पत्नी और बहन मंजू आंचलिया सहित पूरे परिवार की सराहना की, जो इस तपस्या में उनके मनोबल को बढ़ाने में सहयोगी बन रहे हैं। यह आयोजन आध्यात्मिक और राजनीतिक भागीदारी का एक अनूठा संगम रहा, जिसने तपस्या के प्रति समाज में सम्मान और समर्थन का संदेश दिया।

