भाजपा के मंत्रियों को सीकर में घुसने नहीं देंगे

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • BKU के जिलाध्यक्ष बोले- शेखावाटी के लोग करेंगे आंदोलन, काले झंडे दिखाएंगे

सीकर , 29 दिसम्बर। सीकर के प्रधानजी का जाव में सर्व समाज की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, हरियाणा के 5 बार सीएम रहे ओमप्रकाश चौटाला व सीकर व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे रुघजी चौधरी को पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लोगों ने पूर्व पीएम, सीएम व चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

वक्ताओं व किसानों ने संबोधित करते हुए कहा डॉ. मनमोहन सिंह को देश के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए हमेशा याद किया गया जाएगा। वक्ताओं ने आधार कार्ड, मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और उनकी ऋण माफ़ी योजना का जिक्र किया गया। इसी तरह चौटाला द्वारा गांव-गरीब और किसानों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया तथा सीकर शहर में व्यापार महासंघ के लिए उसके संस्थापक अध्यक्ष रुघजी चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बात करते हुए तीनों दिवंगतों के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

pop ronak
kaosa

एडवोकेट महेंद्र बाजिया ने कहा- पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का सीकर के साथ बहुत पुराना नाता था। चौटाला के पिताजी पूर्व उपप्रधानमंत्री सीकर से एमपी थे। उनके बेटों ने दांतारामगढ़ से विधायक का चुनाव लड़ा। इसलिए हरियाणा की तरह ही चौटाला सीकर के नेता थे। ओमप्रकाश चौटाला व है पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र धायल ने कहा- भजनलाल सरकार ने केंद्र सरकार के इशारे पर सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाने का दर्जा छीन लिया है। जिसे शेखावाटी के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इससे किसान परिवार बहुत नाराज हैं। इसके लिए सीकर के किसान, जाट समाज व आम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा- सरकार के मंत्रियों को सीकर में घुसने नहीं दिया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। उनका विरोध-प्रदर्शन किया किया जाएगा।

इस अवसर वीर तेजाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सांवर मल मुवाल, मदन प्रकाश मावलिया, पुरुषोत्तम बिल्खीवाल, भींवाराम चौधरी (RAS), मंडी उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद बाजिया, दिनेश झीगर, चौधरी चरण सिंह विकास संस्थान के अध्यक्ष पूर्ण मल सुंडा, सीकर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीचंद ढ़ाका, जिला सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी, राधेश्याम पारीक, मोहित बगड़िया, शिवदयाल सिंह मील, धर्मेन्द्र गिठाला, महेन्द्र डोरवाल, बलवीर थोरी, महेन्द्र बाजिया, राकेश सिहाग, महेश रैप्सवाल भंवर लाल बिजारणियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *