मां के हाथ से छूटकर गिरी बच्ची को बोलेरो ने रौंदा, मौके पर ही मौत



बीकानेर, 17 अगस्त। बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने पाँच साल की एक मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का शव खाजूवाला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा 18 KJD नहर की पुलिया के पास हुआ। खाजूवाला से दंतौर जा रही एक निजी बस अचानक सामने आ गई, जिसे देखकर एक सफेद बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित हो गई। इसी निजी बस में सवार एक महिला की पाँच वर्षीय बच्ची, अपनी माँ के हाथ से छूटकर सड़क पर जा गिरी। तभी अनियंत्रित हुई बोलेरो कैम्पर उसके ऊपर से निकल गई, जिससे बच्ची पूरी तरह कुचल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची का शव क्षत-विक्षत हो गया। कुछ सेकंड पहले जो बच्ची अपनी माँ के हाथ में थी, वह इस हादसे में हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गई।




पुलिस की कार्रवाई और जांच
मृतक बच्ची 17 KHM की निवासी बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर मौके से फरार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात बोलेरो कैम्पर की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है। खाजूवाला पुलिस ने गाड़ी को जब्त करने के लिए नाकाबंदी भी की है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

