मुआवजे की किश्त जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोचा
 
			

बीकानेर, 31 अक्टूबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचू हल्का पटवारी अम्बालाल मीणा और ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी पांचू स्थित कृषि भूमि में बिजली टावर के नीचे आई भूमि के मुआवजे की चौथी किश्त (करीब 50 हजार रुपए) जारी कराने के एवज में पटवारी अम्बालाल मीणा ने चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत की राशि ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट के माध्यम से देने को कहा गया था।




शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी टीम ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए दबोच लिया गया, जो पटवारी अम्बालाल मीणा के लिए ली जा रही थी। एसीबी के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव की निगरानी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			