दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन


बीकानेर,17 जून। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड , मंडल कार्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित हो रहे कौशल विकास शिविर में आज ब्यूटीशियन क्लासेस के तहत दक्ष प्रशिक्षक पिंकी बागोलिया के नेतृत्व में दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।




प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया इनमें से प्रथम स्थान काजल ने प्राप्त किया,द्वितीय स्थान राधिका ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान कुमकुम ने प्राप्त किया। शिविर समन्वयक भंवर सिंह ने बताया आज प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अमरदीप गोदारा, हनुमान दान, महाजन मैडम , गुड़ु मैडम ने योगदान दिया। जैसा की विदित है की भारत स्काउट व गाइड की तरफ से स्थानीय विद्यालय में 17 मई से 25 जून तक 10 विभिन्न कौशलों के लिए कौशल विकास और दक्षता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

