मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, जन-जागृति रथों को दिखाई हरी झण्डी


जयपुर, 13 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।शर्मा ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। इसके साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए जन-जागृति रथों और 500 ऑटोरिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को हेलमेट वितरित किए और व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई।
घायलों की जान बचाने वाले जीवनरक्षकों का सम्मान
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस समारोह में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। श्री शर्मा ने इन जीवन रक्षकों के हौसले की सराहना की और उनके नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मानित होने वालों में संदीप गुप्ता, नितेश यादव, सुनील सिरवी, संजय कुमार और श्रीमती सुरता देवी शामिल रहे।



समारोह के अंत में, मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाले गुब्बारे हवा में छोड़कर आमजन को जागरूक किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक डॉ. गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।











