परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर रो पड़े कांग्रेस विधायक



जालोर/रानीवाड़ा, 29 सितंबर। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी की ओर से सोशल मीडिया पर परिवार को जान से मारने की धमकी और परेशान किए जाने का आरोप लगाने के बाद रानीवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनसे मिलने जुटी। विधायक ने भावुक होते हुए मौजूद जनसमूह से कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कुछ लोगों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस दौरान विधायक की आँखों में आँसू भी छलक पड़े।




कार्यकर्ताओं को बताया संबल, प्रशासन से माँगी सुरक्षा
विधायक रतन देवासी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में कार्यकर्ता मजबूती से उनके साथ खड़े हैं, जो उनका सबसे बड़ा संबल है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए जालोर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस के कुछ नेताओं पर भी तंज कसे, जिसके बाद यह मामला पार्टी के आंतरिक विवाद की ओर भी इशारा कर रहा है।



देवासी ने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डर है और प्रशासन को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आए दिन सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध गलत टिप्पणियां की जाती हैं। उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को इस प्रकार धमकियां मिलना बिल्कुल अस्वीकार्य है।

