पीबीएम की बदहाली पर बिफरी कांग्रेस: पूर्व मंत्रियों के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल


बीकानेर, 19 दिसंबर। बीकानेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम की लगातार बिगड़ती व्यवस्थाओं और हाल ही में एक महिला को गलत ब्लड चढ़ाए जाने जैसी गंभीर घटनाओं को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा खोल दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मुलाकात कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया और सुधार के लिए विस्तृत चर्चा की।


‘गलत ब्लड’ मामले पर जांच के आदेश
बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने विशेष रूप से कैंसर विंग में महिला को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त ने इस प्रकरण को अत्यंत संवेदनशील माना है और भविष्य में ऐसी जानलेवा लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि संभागीय आयुक्त ने अस्पताल की दशा सुधारने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है और वे खुद इस विषय पर गंभीर हैं।


‘सुधार नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे’
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीबीएम अस्पताल की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तंवर के अनुसार, बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई:
दवाइयों की किल्लत: अस्पताल में आवश्यक दवाओं की कमी को तुरंत दूर करना।
टेंडर और स्टाफ: टेंडर प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और स्टाफ के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करना।
सुरक्षा और नशा: अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बिक रहे नशे पर पूर्ण लगाम और सुरक्षा बढ़ाना।
बैठक में मौजूद रहे आला अधिकारी
संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस की ओर से प्रदेश महासचिव ज़िया उर रहमान, जावेद पड़िहार, मनोज किराडू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीबीएम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
=======================








