अगले महीने से कांग्रेस जाएगी हर वार्ड, जनता की समस्याओं का करवाएंगे निराकरण



- ब्लॉक प्रभारी नियुक्त, एक हफ्ते में ब्लॉक में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे – नितिन वत्सस
बीकानेर, 26 जुलाई। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा द्वारा जिला संगठन को शसक्त विपक्ष की भूमिका में कार्य करने के निर्देश पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अगस्त माह से बीकानेर पश्चिम और पूर्व विधानसभा के सभी 80 वार्डो में जाने का निर्णय किया है। इन वार्डो से कांग्रेस जनों के साथ मिलकर जनता की मूलभूत सुविधाओं में आने वाली समस्याओं का संग्रहण कर उनका समाधान करवाने का कार्य करेगी।




संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की अगस्त माह से बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भी शामिल करते हुए कार्य करना है इसके लिए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में प्रभारी नियुक्त किए है |


नव नियुक्त प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कर एक हफ्ते के अंदर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले वार्डो का कार्यक्रम कर रिपोर्ट जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को सौंपेंगे।
चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ब्लॉक में सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची भी जिला अध्यक्ष को सौंपेंगे ताकि जिला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने के लिए सक्रिय पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कांग्रेस को भेजकर उनकी अनुशंसा करवा सके .
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के निर्देशानुसार बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चार ब्लॉक में निम्लिखित पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया जाता है।
- बीकानेर पश्चिम विधानसभा ए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी फिरोज अहमद भाटी , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी .
- बीकानेर पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी व रवि पुरोहित, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी।
- बीकानेर पूर्व विधानसभा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी, तोलाराम सिया महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी।
- बीकानेर पूर्व विधानसभा बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी, आंनद जोशी, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी।
ये सभी ब्लॉक प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर बैठक कर समुचित रिपोर्ट जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को पेश करेंगे।