मां की आरती और सतचंडी यज्ञ में उमड़ा जनसैलाब, सुजानदेसर मंदिर में हजारों श्रद्धालु दे रहे आहूति



बीकानेर, 27 सितंबर। सुजानदेसर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव के दौरान इन दिनों हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु पाठात्मक सतचंडी यज्ञ में सामूहिक रूप से आहूति दे रहे हैं। यज्ञ और धार्मिक कार्यक्रमों का यह क्रम पिछले छह दिनों से निरंतर जारी है।
वैदिक ब्राह्मणों के साथ हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी
मंदिर प्रांगण में एक ओर पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू के आचार्यत्व में इक्कीस वैदिक ब्राह्मण लगातार मंत्रों का जाप कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मंत्रों के उच्चारण में सहभागी बन रहे हैं। श्रद्धालु हाथ में माता के पाठ की किताब लिए या मोबाइल से पाठ पढ़ते हुए माता के चरणों में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। आयोजन से जुड़े भुवनेश तंवर ने बताया कि प्रतिदिन सुबह माता की आरती के साथ कार्यक्रम शुरू होता है। शाम को मेजबान गोपाल गहलोत परिवार द्वारा देश में अमन-चैन, सुख-शांति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना को लेकर महाआरती की गई। इस दौरान सुजानदेसर के आसपास के क्षेत्र सहित दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुषों का आगमन हो रहा है।




कन्या प्रक्षालय और भजन संध्या का आयोजन
आयोजनकर्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी गोपाल गहलोत ने शनिवार को मंदिर प्रांगण में कन्याओं का प्रक्षालय (पैर धोना) किया। उन्होंने कन्याओं को तिलक लगाकर अपने हाथों से उपहार दिए और उन्हें भोजन करवाया। शाम को आयोजित भजन संध्या में प्रतिष्ठित गायक कलाकारों ने माता के मधुर भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भुवनेश तंवर ने जानकारी दी कि यह पूरा आयोजन 1 अक्टूबर की शाम को महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा।




