सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़, म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम


बीकानेर, 07 जनवरी। बीकानेर के प्रतिष्ठित श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक शुभारंभ हुआ। उत्सव के पहले दिन खेलकूद और मनोरंजन से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


पहले दिन की प्रतियोगिताएं और विजेता
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वंदना शुक्ला ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी जैसी रोचक स्पर्धाएं रखी गईं। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
म्यूजिकल चेयर (छात्र वर्ग): कड़े मुकाबले के बाद शोएब भाटी विजेता रहे।


म्यूजिकल चेयर (छात्रा वर्ग): छात्राओं के समूह में हर्षिता सांखला ने जीत दर्ज की।
रस्साकशी (छात्र वर्ग): आशीष सिंघल और उनके समूह ने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए विजय हासिल की।
रस्साकशी (छात्रा वर्ग): छात्राओं के वर्ग में अर्पिता और उनके समूह ने विपक्षी टीम को पछाड़कर जीत का परचम लहराया।
सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां अनिवार्य
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. शिवराज सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का होना नितांत आवश्यक है। इससे न केवल विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है, बल्कि उन्हें अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा मंच मिलता है। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की रचनात्मक शक्ति को बढ़ावा मिलता है और वे अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं।
सफल आयोजन में टीम वर्क का योगदान
मीडिया सह-प्रभारी फरसा राम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूरे कॉलेज परिसर में उत्सव का माहौल रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
===========================








