स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन की मांग: मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का आवंटन करने हेतु ज्ञापन



बीकानेर, 06 अक्टूबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के नए स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन की मांग करते हुए एक अति आवश्यक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल (आईएएस), और निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम जाट (आईएएस) को प्रेषित किया गया है।
मंत्रालयिक पदों के मानदण्डों में संशोधन की मांग
आचार्य ने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा 13 मार्च 2025 को जारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्टाफिंग पैटर्न में, विभाग, छात्र और राज्य हित को देखते हुए, मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदण्डों में संशोधन किया जाए और पदों को अविलम्ब जारी किया जाए।




संघ द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर संशोधन प्रस्तावित किया गया है:



- महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (बिंदु 2.10): मंत्रालयिक कर्मचारियों के मानदण्डों में संशोधन।
- उच्च माध्यमिक विद्यालय (बिंदु 4.1): उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु मंत्रालयिक कर्मचारियों के मानदण्डों में संशोधन।
- पीईईओ और यूसीईईओ (बिंदु 4.2): पीईईओ (PEEO) और यूसीईईओ (UCEEO) कार्यालयों में मंत्रालयिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदण्डों में संशोधन।
इसके अतिरिक्त, आचार्य ने यह भी मांग की है कि मानदण्डानुसार विद्यालयवार पदों का निर्धारण करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में एक संस्थापन अधिकारी एवं एक प्रशासनिक अधिकारी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
