चेन्नई के देवराज आच्छा जैन ‘लौह पुरुष एकता’ अवार्ड से सम्मानित
 
			

- समाज सेवा और शिक्षा में योगदान के लिए मिला सम्मान
चेन्नई, 30 अक्टूबर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर, समरसता मंच और इंडो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के रोटरी क्लब सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देवराज आच्छा जैन, चेन्नई को ‘लौह पुरुष एकता’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान और तमिलनाडु में समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। समारोह, जिसमें 25 देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगे थे, के दौरान राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और नेपाल के प्रथम उपप्रधानमंत्री महामहिम न्यायमूर्ति श्री परमानंदजी झा ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।




सम्मान ग्रहण करने के बाद जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विश्व गुरु बनने की क्षमता है, क्योंकि भारतीय संस्कृति एक वैज्ञानिक संस्कृति है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया, और कहा कि भारतीय संस्कृति ही विश्व शांति संभव बनाती है। श्री देवराज जैन को मिले इस सम्मान से राजस्थान और तमिलनाडु के समस्त राजस्थानी एवं जैन समुदाय में हर्ष की लहर है।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			